‘GST Network में खामी से निर्यातकों का 25,000 करोड़ रुपये अटका”
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने सोमवार को कहा कि देश भर के निर्यातक 25,000 करोड़ रुपये वापस की का इंतजार कर रहे हैं. यह राशि जीएसटी नेटवर्क की ‘अक्षमता’ के कारण अटकी पड़ी है. उन्होंने कहा कि देश के निर्यातकों के तीन लाख आवेदन अटके हैं और उन्हें रिफंड का […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने सोमवार को कहा कि देश भर के निर्यातक 25,000 करोड़ रुपये वापस की का इंतजार कर रहे हैं. यह राशि जीएसटी नेटवर्क की ‘अक्षमता’ के कारण अटकी पड़ी है. उन्होंने कहा कि देश के निर्यातकों के तीन लाख आवेदन अटके हैं और उन्हें रिफंड का इंतजार है. कुल मिलाकर यह राशि 25,000 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें : GST को विश्व बैंक ने बताया दुनिया में सबसे जटिल और महंगी टैक्स प्रणाली
जीएसटी परिषद के सदस्य मित्रा ने निर्यात सम्मेलन के दौरान यह बात कही. मंत्री ने कहा कि जीएसटीएन स्वत: दावों का निपटान करती है, लेकिन वह ऐसे करने में असमर्थ रही है और इसीलिए हाथों से सत्यापन पर भरोसा किया जा रहा है. इससे भारी संख्या में आवेदन एकत्रित हुए हैं और निर्यातकों की कार्यशील पूंजी पर असर पड़ा है.
उन्होंने कहा कि इन आवेदनों में से औसतन 35 से 40 फीसदी सत्यापन के लिए राज्यों के पास आ रहे हैं और स्थिति पश्चिम बंगाल में भी खराब है. पहले तो मित्रा जीएसटी के क्रियान्वयन के खिलाफ रहे. उनका आरोप है कि बिना जरूरी ढांचागत सुविधा के इसे जल्दबाजी में लागू किया गया. राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि वह जीएसटीएन के समक्ष मुद्दे को उठायेंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य अगले तीन साल में निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य रखा है, जो फिलहाल 9.15 अरब डॉलर है. इसके लिए जिला स्तर पर निर्यातकों के वास्ते बुनियादी ढांचा में सुधारात्क कदम उठाने का फैसला किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.