आरबीआइ को और अधिकार देने पर विचार को तैयार
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि सरकार पंजाब नेशनल बैंक में हीरा कारोबारी नीरव मोदी की धोखाधड़ी जैसे मामलों से प्रभावी तरीके से निबटने के लिए आरबीआइ को और अधिकार देने पर चर्चा को तैयार है. वह रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल वित्त समिति के सामने की गयी […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि सरकार पंजाब नेशनल बैंक में हीरा कारोबारी नीरव मोदी की धोखाधड़ी जैसे मामलों से प्रभावी तरीके से निबटने के लिए आरबीआइ को और अधिकार देने पर चर्चा को तैयार है. वह रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल वित्त समिति के सामने की गयी मांग के संबंध में बोल रहे थे.
गोयल ने 13 पीएसबी प्रमुखों के साथ बैठक के बाद मीडिया से कहा,‘हमारा मानना है कि रिजर्व बैंक के पास शक्तियां हैं लेकिन अगर अतिरिक्त शक्तियों की जरूरत है, सरकार उस पर विचार करने को तैयार है.इस बारे में सरकार तथा रिजर्व बैंक बातचीत करेंगे.
कहा व्यक्तिगत रूप से मुझे नहीं लगता कि शक्ति की कोई कमी है लेकिन हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए आरबीआइ के साथ बातचीत करेंगे. यह भी कहा कि लोगों का पैसा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूरी तरह सुरक्षित है. सरकार लोगों के साथ मुस्तैदी के साथ खड़ी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.