Forbes ने मुकेश अंबानी को एक बार फिर माना सबसे अमीर भारतीय
नयी दिल्ली : मुकेश अंबानी एक बार फिर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किये गये हैं. इस साल की फोर्ब्स की बिलियनेयर लिस्ट में मुकेश अंबानी दुनिया भर के अरबपतियों में 19वें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर हैं अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजॉस, जिनके पास लगभग 142 अरब डॉलर […]
नयी दिल्ली : मुकेश अंबानी एक बार फिर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किये गये हैं.
इस साल की फोर्ब्स की बिलियनेयर लिस्ट में मुकेश अंबानी दुनिया भर के अरबपतियों में 19वें नंबर पर हैं.
इस लिस्ट में टॉप पर हैं अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजॉस, जिनके पास लगभग 142 अरब डॉलर की संपत्ति है.
गौरतलब है कि बिल गेट्स 92.9 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गये हैं.
इसी तरह दुनिया के सबसे सफल निवेशक वॉरेन बफेट 82.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
बात करें भारत की सबसे अमीरशख्सीयतों की, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (40.1 अरब डॉलर)केबाददूसरेनंबर पर हैं विप्रोवाले अजीम प्रेमजी (18.8 अरब डॉलर),तीसरेनंबर पर स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल (18.5 अरब डॉलर)हैं.
एचसीएल के संस्थापक शिवनडार (14.6 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर सन फार्मा के प्रोमोटर दिलीप सांघवी (12.8 अरब डॉलर) हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.