शेयर और रुपये और तेजी आने की संभावना : गोल्डमैन साक्स
नयी दिल्ली: गोल्डमैन साक्स ने कहा है कि चुनाव के दौरान शेयर बाजार एवं डालर के मुकाबले रुपया में जबदस्त तेजी रही और यह रख आगे भी बने रहने की संभावना है. वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी के मुताबिक हालांकि इन परिसंपत्तियों में गतिविधियां पहले की तुलना में धीमी रहेंगी.गोल्डमैन साक्स ने एक रपट […]
नयी दिल्ली: गोल्डमैन साक्स ने कहा है कि चुनाव के दौरान शेयर बाजार एवं डालर के मुकाबले रुपया में जबदस्त तेजी रही और यह रख आगे भी बने रहने की संभावना है.
वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी के मुताबिक हालांकि इन परिसंपत्तियों में गतिविधियां पहले की तुलना में धीमी रहेंगी.गोल्डमैन साक्स ने एक रपट में कहा भारत में हुए आम चुनाव में जनादेश भाजपा के पक्ष में गया और आर्थिक सुधार की उल्लेखनीय संभावना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.