17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकर्षक डिजाइन वाली कारें पेश करेगा टाटा मोटर्स

लंदन : वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अपनी कारों की डिजाइन पर खास जोर दे रही है ताकि भावी माडलों में भारतीय ग्राहकों की पसंद के अनुरुप चीजों हों और ये माडल ग्राहक को फिर से अपनी ओर आकर्षित कर सकें. टाटा मोटर्स के प्रमुख (डिजाइन) प्रताप बोस ने बताया, वास्तव में हमारी कारें बहुत अच्छे […]

लंदन : वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अपनी कारों की डिजाइन पर खास जोर दे रही है ताकि भावी माडलों में भारतीय ग्राहकों की पसंद के अनुरुप चीजों हों और ये माडल ग्राहक को फिर से अपनी ओर आकर्षित कर सकें.

टाटा मोटर्स के प्रमुख (डिजाइन) प्रताप बोस ने बताया, वास्तव में हमारी कारें बहुत अच्छे उत्पाद हैं और हम कारों की डिजाइन पर खास जोर दे रहे हैं जिससे वे भीड में कुछ अलग दिखें. वर्ष 2013-14 में भारत में टाटा मोटर्स की बिक्री 38.64 प्रतिशत घटकर 1,07,187 कारों की रह गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 1,74,692 कारों की बिक्री की थी. बिक्री के लिहाज से कंपनी बीते वित्त वर्ष में चौथे पायदान पर आ गई. इस दौरान, पहले पायदान पर मारति सुजुकी, दूसरे पर हुंदै और तीसरे पर होंडा रही.

बोस ने कहा कि कंपनी में चीजें बदल रही हैं और अब कंपनी उपभोक्ताओं की तेजी से बदलती पसंद को ध्यान में रखकर उत्पाद तैयार कर रही है. उन्होंने कहा, दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है. आज हम न केवल इन बदलावों के मुताबिक चीजें तैयार करने, बल्कि भविष्य में होने वाले बदलावों व डिजाइन के अनुमान को लेकर बहुत मजबूत स्थिति में हैं.

कंपनी की डिजाइन रणनीति पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों के दिल के करीब बने रहने के लिए अपने उत्पादों को तरोताजा एवं उत्साहजनक बनाए रखेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें