घरेलू निवेशकों की खरीदारी से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 123 अंक चढ़ा

मुंबई: घरेलू संस्थागत निवेशकों की जारी खरीद के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों की तेजी से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 123 अंक मजबूत होकर 35,670.39 अंक पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार (बीएसइ) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 123.06 अंक यानी 0.35 प्रतिशत मजबूत होकर 35,670.39 अंक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 2:26 PM

मुंबई: घरेलू संस्थागत निवेशकों की जारी खरीद के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों की तेजी से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 123 अंक मजबूत होकर 35,670.39 अंक पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार (बीएसइ) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 123.06 अंक यानी 0.35 प्रतिशत मजबूत होकर 35,670.39 अंक पर रहा. पिछले दिवस यह 260.59 अंक की बढ़त में बंद हुआ था. पूंजीगत वस्तुएं, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, आधारभूत संरचना, बैंकिंग, रियल्टी और तेल एवं गैस समूहों की अगुवाई में बीएसइ के सभी समूह बढ़त में रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.55 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,809.60 अंक पर रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.08 प्रतिशत मजबूत होकर नये उच्च स्तर 1,031 रुपये पर पहुंच गया.

अन्य बड़ी कंपनियां अडाणी पोर्ट्स, आइसीआइसीआइ बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, टीसीएस, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर 2.05 प्रतिशत चढ़ गये. एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 0.52 प्रतिशत मजबूती में रहा. हांगकांग का हैंग सेंग 0.84 प्रतिशत की गिरावट में रहा. चीन का शंघाई कंपोजिट भी मामूली गिरावट में रहा. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 0.17 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था.

रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 16 पैसे गिरा

मुंबई: विदेशी निवेशकों की सतत बिकवाली के बीच आयातकों की डॉलर मांग आने से आज अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 16 पैसे लुढ़ककर 68.24 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर करीब 11 महीने के उच्चतम स्तर पर है. रुपये पर इसका भी दबाव रहा. हालांकि घरेलू शेयर बाजारों के मजबूती में खुलने से रुपये को कुछ समर्थन मिला. शेयर बाजारों के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 2,442.61 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी. पिछले कारोबारी दिवस रुपया 30 पैसे मजबूत होकर 68.08 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था. इस बीच सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 123.06 अंक यानी 0.35 प्रतिशत मजबूत होकर 35,670.39 अंक पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version