24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसून की प्रगति, कच्चे तेल की कीमतों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

नयी दिल्ली : शेयर बाजारों में इस सप्ताह काफी उतार – चढ़ाव देखने को मिल सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि सप्ताह के दौरान अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध, कच्चे तेल की कीमतों और मानसून की प्रगति को देखतेहुए ही बाजार की चाल तय होगी. कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष संजीव […]

नयी दिल्ली : शेयर बाजारों में इस सप्ताह काफी उतार – चढ़ाव देखने को मिल सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि सप्ताह के दौरान अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध, कच्चे तेल की कीमतों और मानसून की प्रगति को देखतेहुए ही बाजार की चाल तय होगी. कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष संजीव जरबादे ने कहा, ‘‘ बाजार की दिशा के लिए मानसून की प्रगति महत्वपूर्ण है. अमेरिका और चीन के बीच यदि तनाव घटता है तो यह बाजार की दृष्टि से अनुकूल होगा.’

इंडियाबुल्स वेंचर्स की बुनियादी विश्लेषक फोरम पारेख ने कहा, ‘‘ यदि कच्चे तेल की उत्पादन वृद्धि 10 लाख बैरल प्रतिदिन से अधिक रहती, तो कच्चे तेल की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आ सकती थी.’ उन्होंने कहा कि ओपेक की बैठक के इस नतीजे से कच्चे तेल का दाम 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना रहेगा. उन्होंने कहा कि यदि ब्रेंट कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल को पार करता है तो इससे हमारे चालू खाते के घाटे पर उल्लेखनीय प्रतिकूल असर होगा और ब्याज दरों में एक और बढ़ोतरी जल्द हो सकती है. पारेख ने कहा कि जब तक ब्रेंट कच्चा तेल 70 से 75 डॉलर प्रति बैरल रहता है, भारतीय शेयर बाजारों पर इसका कोई विशेष असर नहीं होगा और इसका आकर्षण बना रहेगा.

एपिक रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुस्तफा नदीम ने कहा कि व्यापार युद्ध को लेकर आशंका कायम है और इससे बाजार कारोबारियों की धारणा प्रभावित होती रहेगी. नदीम ने कहा कि बाजार व्यापार युद्ध की आशंका को समायोजित कर चुका है और फिलहाल बाजार पर इसका सीधा जोखिम नहीं है. यह सिर्फ उन क्षेत्रों पर असर डालेगा जो सीधे इससे प्रभावित हैं. बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 67.46 अंक या 0.19 प्रतिशत चढ़कर 35,689.60 अंक पर पहुंच गया. हेम सिक्योरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा कि किसी प्रमुख गतिविधि के अभाव में वैश्विक संकेतक बाजार की दिशा तय करेंगे. इक्विटी 99 के वरिष्ठ शोध विश्लेषक राहुल शर्मा ने कहा कि सप्ताह के दौरान शेयर-विशेष आधारित गतिविधियां देखने को मिलेंगी. हालांकि, कुल मिलाकर बाजार में गतिविधियां सुस्त रहेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक घटनाक्रम पर ध्यान बना रहेगा और अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मुद्दों को लेकर जारी खींचतान पर बाजार की करीबी निगाह रहेगी. घरेलू मोर्चे पर निवेशकों की नजर मानसून की प्रगति पर होगी.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें