Reliance Jio ने 10 विदेशी बैंकों से लिया एक अरब डॉलर का कर्ज

मुंबई : देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों में शुमार और डेटा वार छेड़ने वाली रिलायंस जियो ने सोमवार को कहा कि उसने कुछ विदेशी बैंकों से एक अरब डॉलर मूल्य का सावधि कर्ज लेने का फैसला किया है. कंपनी इस धन का इस्तेमाल सैमसंग और ऐस टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों से अपनी खरीद का वित्तपोषण करेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 8:53 PM

मुंबई : देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों में शुमार और डेटा वार छेड़ने वाली रिलायंस जियो ने सोमवार को कहा कि उसने कुछ विदेशी बैंकों से एक अरब डॉलर मूल्य का सावधि कर्ज लेने का फैसला किया है. कंपनी इस धन का इस्तेमाल सैमसंग और ऐस टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों से अपनी खरीद का वित्तपोषण करेगी. इस कर्ज को कोरिया ट्रेड इंश्योरेंस कॉरपोरेशन से बीमा कवर दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : Good News : Reliance Jio का ग्राहकों को तोहफा, Prime Membership की अवधि 1 साल बढ़ायी

कंपनी का कहना है कि इस कर्ज की व्यवस्था ऑस्ट्रेलिया एंड न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप, एचएसबीसी, बीएनपी परिबा, कोमर्जबैंक, सिटीबैंक, आईएनजी बैंक, जेपीमोर्गन चेज बैंक, मिजुहो बैंक, एमयूएफजी बैंक और बैंकों सेंटांदर से की गयी है. बीते पांच साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए यह चौथा सावधि कर्ज है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version