26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स चढ़ा

मुंबई: वैश्निक स्तर पर मिले – जुले रुख के बीच इन्फोसिस, टीसीएस और सन फार्मा जैसी चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी दिखी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 54 अंक चढ़ा. ब्रोकरों मे कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरतंर लिवाली और […]

मुंबई: वैश्निक स्तर पर मिले – जुले रुख के बीच इन्फोसिस, टीसीएस और सन फार्मा जैसी चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी दिखी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 54 अंक चढ़ा. ब्रोकरों मे कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरतंर लिवाली और कल समाप्त हो रहे जून डेरिवेटिव्स से पहले सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बाजार को समर्थन मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 53.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 35,543.89 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 16.35 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 10,785.50 अंक पर पहुंच गया.

टीसीएस, इन्फोसिस, सन फार्मा , महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, टाटा मोर्ट्स और यस बैंक सबसे ज्यादा फायदे में रहे. इनके शेयरों में 1.62 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी. अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 238.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 538.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. अन्य एशियाई बाजारों में, सिंगापुर 0.25 प्रतिशत और ताइवान 0.12 प्रतिशत चढ़ा जबकि शुरुआती कारोबार में जापान का निक्केई सूचकांक 0.33 प्रतिशत और हांगकांग का हेंग सेंग 0.41 प्रतिशत गिरा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति तक 0.12 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें