”CPEC का विरोध जारी रखेगा भारत, यह क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता पर खतरा”
मुंबई : भारत ने बुधवार को कहा है कि वह चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का विरोध जारी रखेगा. यह चीन की वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) पहल का हिस्सा है. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि सीपीईसी भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का अतिक्रमण है. इसे भी पढ़ें : CPEC : ‘ड्रैगन’ ने […]
मुंबई : भारत ने बुधवार को कहा है कि वह चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का विरोध जारी रखेगा. यह चीन की वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) पहल का हिस्सा है. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि सीपीईसी भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का अतिक्रमण है.
इसे भी पढ़ें : CPEC : ‘ड्रैगन’ ने दी सफाई, कहा, अफगानिस्तान तक विस्तार भारत के खिलाफ नहीं
अधिकारी ने कहा कि हमें वहां समस्या है. हमें सीपीईसी से समस्या है. हमारी समस्या सभी जानते हैं. यह पूरी तरह से हमारी संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता पर अतिक्रमण है, जो स्वीकार्य नहीं है. अधिकारी ने कहा कि हम उनको बताते रहे हैं कि यह संवेदनशील मुद्दा है. आप किसी के प्रमुख मुद्दों को लेकर असंवेदनशील नहीं हो सकते.
एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) में ओबीओआर परियोजनाओं को कर्ज पर भारत के रुख के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने दावा किया कि बहुपक्षीय बैंक में हमारे रुख से ‘संतुलन’ बना. अधिकारी ने कहा कि हमारे रुख से संतुलन बन पाया, अन्यथा यह एक ओर बहुत ज्यादा झुका हुआ था. चीन एआईआईबी में 31 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा शेयरधारक है, जबकि भारत आठ फीसदी हिस्से के साथ दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है.
पिछले दो साल के दौरान भारत एआईआईबी की गतिविधियों का सबसे बड़ा लाभार्थी रहा है. एआईआईबी ने भारत में सात परियोजनाओं के लिए 1.6 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.