10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने उठाया आईटी कंपनियों पर कराधान का मुद्दा

नयी दिल्ली : भारत ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों पर कराधान के मुद्दे को ऑस्ट्रेलिया के सामने उठाया है. आस्ट्रेलिया के ग्राहकों को ऑफशोर सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करने वाली भारतीय आईटी कंपनियों पर कराधान को लेकर भारत ने चिंता जतायी है. एक अधिकारी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने कहा है कि वे इस […]

नयी दिल्ली : भारत ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों पर कराधान के मुद्दे को ऑस्ट्रेलिया के सामने उठाया है. आस्ट्रेलिया के ग्राहकों को ऑफशोर सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करने वाली भारतीय आईटी कंपनियों पर कराधान को लेकर भारत ने चिंता जतायी है. एक अधिकारी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने कहा है कि वे इस मामले पर गौर करेंगे.

इसे भी पढ़ें : IT कंपनियों में TCS देती है सबसे ज्यादा नौकरियां : नासकॉम

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु की हालिया कैनबरा और सिडनी यात्रा के दौरान यह मुद्दा उठाया गया था. वैश्विक व्यापार नियमों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया भारतीय आईटी कंपनियों पर सिर्फ ऑफशोर सेवाओं के लिए कर लगा सकता है, लेकिन वह भारत से दी जाने वाली ऑफशोर सेवाओं पर कर नहीं लगा सकता. कुछ भारतीय कंपनियों ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की अदालतों में अपील की है, लेकिन वहां उनके खिलाफ आदेश पारित हुआ है.

भारतीय आईटी कंपनियों को अमेरिकी कंपनियों को ऑफशोर सेवाएं देने पर सबसे अधिक प्राप्ति होती है. भारत ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से अपने फलों व सब्जियों के लिए अधिक बाजार पहुंच की मांग की है. अधिकारी ने कहा कि हमने कुछ भारतीय खनन कंपनियों के निवेश प्रस्तावों के मुद्दे को भी उठाया है. इन कंपनियों का निवेश वहां फंसा हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें