पूर्व IAS गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को ICICI बैंक ने गैर – कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया
नयी दिल्ली : पूर्व आईएएस गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को आईसीआईसीआई बैंक का गैर – कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल एक जुलाई 2018 से शुरू होगा. आज बैंक के डायरेक्टर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके साथ ही पूर्व आईएएस चतुर्वेदी की नियुक्ति अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक के रूप में भी की […]
नयी दिल्ली : पूर्व आईएएस गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को आईसीआईसीआई बैंक का गैर – कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल एक जुलाई 2018 से शुरू होगा. आज बैंक के डायरेक्टर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके साथ ही पूर्व आईएएस चतुर्वेदी की नियुक्ति अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक के रूप में भी की गयी.
गौरतलब है कि बैंक के स्वतंत्र निदेश और चेयरमैन का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. हाल ही में बैंक ने संदीप बक्शी की नियुक्ति बैंक के डायरेक्टर और सीओओ के रूप में की है, उनका कार्यकाल पांच वर्षों का होगा.
बैंक की MD और CEO चंदा कोचर लगे आरोपों के बाद से बैंक उच्च प्रशासनिक पदों में फेरबदल कर रहा है ताकि बैंक की इमेज सुधरे. फिलहाल चंदा कोचर छुट्टी पर हैं और उनपर लगे आरोपों की जांच चल रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.