TRAI ने बताया- JIO की डाउनलोड, IDEA की अपलोड स्पीड सबसे तेज, जानें अन्य का हाल

नयी दिल्ली : अप्रैल में रिलायंस जियो सबसे ज्यादा तेज डाउनलोड स्पीड देने वाली 4 जी दूरसंचार कंपनी रही है. वहीं, आइडिया सेल्युलर की अपलोड स्पीड सबसे बेहतर दर्ज की गयी है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के माईस्पीड पोर्टल के अनुसार, अप्रैल में जियो की डाउनलोड स्पीड 19 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) रही. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 11:50 AM

नयी दिल्ली : अप्रैल में रिलायंस जियो सबसे ज्यादा तेज डाउनलोड स्पीड देने वाली 4 जी दूरसंचार कंपनी रही है. वहीं, आइडिया सेल्युलर की अपलोड स्पीड सबसे बेहतर दर्ज की गयी है.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के माईस्पीड पोर्टल के अनुसार, अप्रैल में जियो की डाउनलोड स्पीड 19 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) रही. यह उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी भारती एयरटेल की 9.3 एमबीपीएस स्पीड से लगभग दोगुनी है.

इसके अलावा वोडाफोन और आइडिया की डाउनलोड स्पीड क्रमश : 6.8 एमबीपीएस और 6.5 एमबीपीएस रही है. वहीं इस अवधि में आइडिया की अपलोड स्पीड सबसे अधिक यानी 6.3 एमबीपीएस रही.

वहीं, वोडाफोन की अपलोड स्पीड 5.2 एमबीपीएस , जियो की 4.8 एमबीपीएस और एयरटेल की 3.8 एमबीपीएस रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version