बेंगलुरु :देश के बैंकों का 9000 करोड़ रुपया लेकर भागे विजय माल्या का वो जेट विमान नीलाम हो गया है, जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर में उसका नाम शामिल था. इस विमान की बिक्री शुक्रवार को हुई. इसके पहले तीनों बार नीलामी नाकाम हो गयी. एयरबस ए 319-133सी वीटी-वीजेएम एमएसएन 2650 की नीलामी में अमेरिका का एविएशन मैनेजमेंट सेल्स ने सबसे बड़ी बोली लगायी. विमान की बिक्री करीब 35 करोड़ रुपये में हुई. इस नीलामी को बॉम्बे हाइ कोर्ट से मंजूरी मिलनी बाकी है. इसके पहले सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने जो नीलामी करवायी थी. उस वक्त इतनी बड़ी बोली नहीं लगी थी. नीलामी की शुरुआत करीब 13 करोड़ रुपये की बोली से हुई.
सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट का माल्या की किंगफिशर एयरलाइन पर जो पैसा बकाया था, उसी को वसूलने के लिए यह नीलामी करवायी गयी. अगर विमान जमीन पर खड़े होने के बजाय ऑपरेट हो रहा होता, तो इसकी कीमत 6,84,45,00,000 रुपये (करीब सात अरब रुपये) होती.
हाजिर नहीं, तो 125 अरब की संपत्ति होगी जब्त
नयी दिल्ली : विजय माल्या को 27 अगस्त को एंटी मनी लॉड्रिंग विशेष अदालत में पेश होने का समन जारी किया गया है. यदि वह तय तिथि को हाजिर नहीं होता है, तो भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश के तहत उसे भगोड़ा घोषित कर दिया जायेगा और इडी द्वारा उसकी 125 अरब रुपये की संपत्ति जब्त कर ली जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.