मुंबई :टाटा संस के हटाये गये चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने कंपनी प्रबंधन को लिखे एक पत्र में उसकी कुछ कार्रवाइयों पर सवाल उठाया है. मिस्त्री ने यह नया पत्र ऐसे समय में लिखा है जबकि एनसीएलटी में टाटा समूह के खिलाफ उनकी लंबित याचिकाओं पर चार जुलाई को फैसला सुनायेगी.
अपने इस नये पत्र में मिस्त्री ने टाटा समूह की टेलीकॉम यूनिट को एयरटेल को मुफ्त में देने, टाटा स्टील द्वारा भारी कर्ज बोझ वाले अधिग्रहणों और टीसीएस के मुनाफे में पहली बार गिरावट जैसे विभिन्न मुद्दों को उठाया है. टाटा संस के निदेशकों को भेजे गये पत्र में टाटा संस के निदेशक मंडल से जवाब मांगा गया है. आठ पन्ने का यह पत्र सामने आया है.
यह पत्र 30 जून को जारी किया गया है. टाटा संस के समूचे निदेशक मंडल को संबोधित है. मिस्त्री के कार्यालय ने हालांकि इस बारे में फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, वहीं टाटा संस ने किसी टिप्पणी से इनकार किया. जस्टिस बीएसवी प्रकाश कुमार और वी नालासेनपती की अध्यक्षतावाली एनसीएलटी की मुंबई शाखा चार महीने की लगातार सुनवाई के बाद निर्णय सुनायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.