घाटे में एचटीसी, जाएगी 1,500 कर्मचारियों की नौकरी

ताइपे : ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने भारी घाटे के चलते 1,500 कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है. यह उसके कार्यबल अर्थात कर्मचारियों की संख्या के करीब पांचवे हिस्से के बराबर है. कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. छंटनी की यह मार विनिर्माण इकाई में कार्यरत कर्मचारियों पर पड़ेगी. कंपनी ने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 1:44 PM

ताइपे : ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने भारी घाटे के चलते 1,500 कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है. यह उसके कार्यबल अर्थात कर्मचारियों की संख्या के करीब पांचवे हिस्से के बराबर है. कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

छंटनी की यह मार विनिर्माण इकाई में कार्यरत कर्मचारियों पर पड़ेगी. कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय की गयी है जब जनवरी में गूगल के साथ उसका नया समझौता पूरा हुआ है. जिसके चलते पहली तिमाही में एचटीसी के प्रदर्शन में सुधार हुआ जबकि 2017 उसके लिए निराशाजनक रहा था.

एचटीसी ने कहा कि छंटनी की प्रक्रिया सितंबर अंत तक पूरी हो जाएगी. यह संसाधनों के पुनर्गठन में एक निर्णायक कदम है, जिससे परिचालन को और अधिक लचीला बनाने में मदद मिलेगी. स्मार्टफोन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचटीसी को एपल और सैमसंग से कड़ी प्रतिस्पर्धा में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा उसे हुवाई जैसे चीनी ब्रांडों से भी कड़ी टक्कर मिल रही है.

एचटीसी को 2017 में 55.4 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ और प्रति शेयर 20.58 ताइवान डॉलर की हानि हुई. ताइवान स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के बाद यह उसकी अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. नौकरी में कटौती की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर आज करीब 6 प्रतिशत गिर गये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version