28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरम वैश्विक संकेतों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के

मुंबई: वैश्विक व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाएं एवं नरम वैश्विक संकेतों के बीच पूंजी की जारी निकासी से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 59 अंक मजबूत रहने के बाद नकारात्मक हो गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.01 अंक यानी 0.15 प्रतिशत लुढ़ककर 35,324.59 अंक पर रहा. पिछले सत्र में […]

मुंबई: वैश्विक व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाएं एवं नरम वैश्विक संकेतों के बीच पूंजी की जारी निकासी से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 59 अंक मजबूत रहने के बाद नकारात्मक हो गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.01 अंक यानी 0.15 प्रतिशत लुढ़ककर 35,324.59 अंक पर रहा. पिछले सत्र में यह 114.19 अंक मजबूत हुआ था. ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका द्वारा लगाये गये शुल्क के लागू होने की समयसीमा छह जुलाई के नजदीक आने के कारण व्यापार युद्ध की आशंकाएंमजबूत हुई हैं जिससे अधिकतर एशियाई बाजार नकारात्मक रहे. इसका घरेलू बाजार पर भी असर हुआ है.

वेदांता, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक, यस बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और कोल इंडिया के शेयर 1.91 प्रतिशत तक लुढ़क गये.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 18.65 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 10,681.25 अंक पर रहा. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 1,043.31 करोड़ रुपये की निकासी की. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 278.84 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 0.48 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग 1.13 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.68 प्रतिशत लुढ़क गये. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 0.54 प्रतिशत की गिरावट में रहा था.

शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे मजबूत

मुंबई : विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा निर्यातकों एवं बैंकों की डॉलर बिकवाली से आज शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 68.47 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इनके अलावा घरेलू शेयर बाजारों की बढ़त में खुलने से भी रुपये को मजबूती मिली है. पिछले दिवस रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 68.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 59.33 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,437.93 अंक पर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें