रेल यात्री अब किचन में पकता भोजन देख पायेंगे, घर ले जा सकेंगे तौलिये

नयी दिल्ली: भारतीय रेलवे आने वाले दिनों में आपके लिए अपनी सेवाओं में कई स्तर पर बदलाव करने जा रही है. पीयूष गोयल के नेतृत्व वाला रेल मंत्रालय यह बदलाव यात्री की भोजन से लेकर गंदे कंबल व तौलिये की शिकायतों को लेकर करने जा रहा है. हम आपको यहां दो बड़े बदलाव के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 9:16 AM

नयी दिल्ली: भारतीय रेलवे आने वाले दिनों में आपके लिए अपनी सेवाओं में कई स्तर पर बदलाव करने जा रही है. पीयूष गोयल के नेतृत्व वाला रेल मंत्रालय यह बदलाव यात्री की भोजन से लेकर गंदे कंबल व तौलिये की शिकायतों को लेकर करने जा रहा है. हम आपको यहां दो बड़े बदलाव के बारे में बता रहे हैं.

आइआरसीटीसी किचन में पकता भोजन देख पायेंगे यात्री

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने एक ऐसी व्यवस्था विकसित की है जिससे यात्री यह देख पाएंगे की उनको परोसे जाने वाला भोजन कैसे बनता एवं पैक किया जाता है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में यह सुझाव दिया था. आइआरसीटीसी ने एक बयान में कहा कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी नेबुधवार को आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर ‘लाइव स्ट्रीमिंग ‘प्रणाली का उद्घाटन किया. ध्यान रहे कि इससे पहले किचन में बनने वाले भोजन की हाइटेक सेंट्रल मॉनिटिरिंग प्रणाली को दिल्ली के रेलवे ने डेवलप किया था, जिससे कंट्रोल रूम में बैठकर कैमरे के माध्यम से पकाये जा रहे खाना की निगरानी की जा सकेगी और गड़बड़ी मिलने पर उसी वक्त कार्रवाई हो सकेगी.

डिस्पोजल तौलिया लाने की तैयारी, ताकि नहीं हो गंदा होने की शिकायत

रेलवे आने वाले दिनों में एसी श्रेणियों में अपने यात्रियों को ऐसा तौलिया उपलब्ध कराएगी, जिसे वे साथ लेकर घर जा सकेंगे. अभी यात्रियों को मिलने वाला तौलिया ट्रेन पर ही छोड़ना होता है और उनकी यह शिकायत होती है कि मिलने वाले तौलिये गंदे होते हैं. ये तौलिये सूती के होंगे और मौजूदा तौलियों से आकार में थोड़े छोटे होंगे. रेलवे को खरीद व धुलाई की लागत भी कम होने की संभावना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version