रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी ने ब्रॉड बैंड सर्विस, जियो फोन – 2, गीगा टीवी किया लांच, पढ़ें हर एलान

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज मुंबई में 41वीं एजीएम में समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े एलान किये.समूहके एजीएमपरनिवेशकों, उपभोक्ताओं व आम लोगों कीनजरेंटिकीहै. हरवर्ष की तरह रिलायंसएजीएम में मुकेश अंबानीने बड़ी घोषणाएंकी. समूह ने जियो गीगा टीवी, जियो मोबाइल – 2 व ब्राॅड बैंड सर्विस लांच करने का एलान किया. मुकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 10:02 AM

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज मुंबई में 41वीं एजीएम में समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े एलान किये.समूहके एजीएमपरनिवेशकों, उपभोक्ताओं व आम लोगों कीनजरेंटिकीहै. हरवर्ष की तरह रिलायंसएजीएम में मुकेश अंबानीने बड़ी घोषणाएंकी. समूह ने जियो गीगा टीवी, जियो मोबाइल – 2 व ब्राॅड बैंड सर्विस लांच करने का एलान किया. मुकेश अंबानीने टेलीकॉम के अलावा रिटेल, तेल व अन्य कारोबारों के बारे में भी अपने भावी प्लान के बारे में बताया. मुकेश अंबानी ने कहा कि उनका लक्ष्य ब्रॉड बैंड सर्विस को दुनिया की पांच सर्वश्रेष्ठ सेवाओं में शामिल करने का है. इसका कनेक्शन एक घंटे में मिलेगा. रिलायंस ने फाइबर नेटवर्क पर ढाई लाख करोड़ रुपये खर्च करने का एलान किया और कहा कि 501 रुपये में लोग पुराने जियो फाेन से नये जियो फोन बदल सकते हैं. वहीं, 2,999 रुपये में नये फोन ले सकते हैं.

जरूर पढ़ें यह खबर :

रिलायंस ने जियो गीगा टीवी किया लॉन्च, वॉयस कमांड पर करेगा काम, कर सकेंगे टीवी से वीडियो कॉल

रिलायंस एजीएम की हर बड़ी घोषणा :

15 अगस्त से मात्र 2, 999 रुपये में जियो फोन दो ग्राहक खरीद सकेंगे.

माइजियो डॉट कॉम या जियो की नयी सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

मुकेश अंबानी ने कहा कि उनके नयी टीवी सर्विस में वॉइस कमांड फीचर भी हाेगा.

अंबानी ने दुनिया की दिग्गज ब्रॉडबैंड सर्विस में आने का लक्ष्य रखा है.

मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारे पास न्यूज 18 के रूप में सबसे बड़ा टीवी न्यूज प्लेटफॉर्म है. उन्होंने कहा कि हर दो में से एक भारतीय न्यूज 18 के कंटेट यूज करता है और हर पांच में एक भारतीय हमारे समूह का वेब कंटेंट यूज करता है.

जियो गीगा फाइबर सेवा एक घंटे में मिलेगी. 11 शहरों में यह सेवा एक साथ लांच होगी.

रिलायंस ने कहा कि उसके पास 22 करोड़जियो ग्राहक हो गये हैं.

रिलायंस ने कहा कि जियो गीगा टीवी से भारत में टीवी देखने का अंदाज बदल जायेगा. समूह ने आज जियो गीगा सेटटॉप बॉक्स लांच करने का एलान किया.

जियो 21 जुलाई से मानसून हंगामा ऑफर शुरू करेगा और 501 रुपये में पुराने जियो फोन के बदले नये मॉडर्न फोन देगा.

15 अगस्त से सभी जियो फोन पर मिलेगी यू ट्यूब, फेसबुक व वाट्सएप की सुविधा.

रिलायंस ने कहा किफाइबर नेटवर्क पर समूह 2.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा

जियो गीगा राउटर भी लांच

जियो फोन टू लांच, अब जियो फोन में यू ट्यूब, फेसबुक


सस्ती दर पर ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध करवाने का वादा.

जियोगीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस लांच

मुकेश अंबानी ने कहा फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सर्विस में हम टॉप फाइव में होंगे.

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो को देश के 99 प्रतिशत आबादी तक ले जाने का प्रयास है. भारत के कुल निर्यात में 8.9 प्रतिशत रिलायंस के हिस्सा है.

मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले दस सालों में रिलायंस के परिणाम शानदार रहे हैं.उन्होंने कहा कि उनका समूह निजी क्षेत्र में सबसे बड़ा टैक्स दाता है.

11.05 AM :रिलायंस के एजीएम को लेकर इस समूह के शेयर में उछाल है. रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर डेढ़ प्रतिशत से अधिक मजबूत होकर 1000 हजार रुपये से ऊपर पहुंच चुका है.

11.00 AM : रिलायंस की एजीएम बिड़ला मातोश्री में होगी. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी सहित अंबानी परिवार एजीएम स्थल पर पहुंच गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version