नयी दिल्ली : पेट्रोल और डीजल कीमतों में एक महीने से अधिक समय बाद बढ़ोतरी की गयी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के बढ़ते दाम तथा रुपये में कमजोरी से ईंधन के दाम बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल की कीमत में जहां 16 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल में 12 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कीगयीहै. यह बढ़ोतरी ऐसे समय हुई है जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने ओपेक के 10 लाख बैरल प्रतिदिन उत्पादन बढ़ाने के बाद करीब आठ दिन तक मूल्यों में संशोधन रोका हुआ था.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.55 रुपये प्रति लीटर से 75.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.38 रुपये से 67.50 रुपये प्रति लीटर होगयीहै. सार्वजनिक क्षेत्रों की तीनों पेट्रोलियम विपणन कंपनियों इंडियन आयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने 26 जून से पेट्रोल, डीजल कीमतों में संशोधन नहीं किया है.
इंडियन आयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा, ‘‘ हमने ओपेक के फैसले के मद्देनजर पिछले कुछ से दिन से कीमतों में संशोधन नहीं किया है. हालांकि, जुलाई से 10 लाख बैरल प्रतिदिन के उत्पादन बढ़ाने के फैसले का लाभ ईरान मुद्दे की वजह से खत्म हो गया है.’ ओपेक ने जहां पिछले महीने कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया, वहीं अमेरिका की ओर से भारत और चीन सहित अन्य देशों पर दबाव डाला जा रहा है कि वे चार नवंबर तक ईरान से कच्चे तेल का आयात बंद कर दें. सिंह ने कहा कि ईरान प्रतिदिन 23 से 25 लाख बैरल का उत्पादन करता है. अब दुनिया के देश इतनी मात्रा के लिए अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. इससे कीमतों पर दबाव पड़ा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.