23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने वोडाफोन की अपील पर केंद्र सरकार से मांगा जवाब, जानिये क्या है मामला…?

नयी दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन की एक याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा है. वोडाफोन ने इस याचिका में उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें कहा गया है कि हाईकोर्ट के पास कंपनी द्वारा भारत के खिलाफ शुरू की गयी अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता पर अपील की सुनवाई का अधिकार है. वोडाफोन […]

नयी दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन की एक याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा है. वोडाफोन ने इस याचिका में उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें कहा गया है कि हाईकोर्ट के पास कंपनी द्वारा भारत के खिलाफ शुरू की गयी अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता पर अपील की सुनवाई का अधिकार है. वोडाफोन ने 11,000 करोड़ रुपये की कर मांग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता शुरू की है.

इसे भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता के खिलाफ केंद्र की अपील पर वोडाफोन को दिल्ली हार्इकोर्ट से नोटिस

न्यायमूर्ति जी एस सिस्तानी तथा न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल की पीठ ने वोडाफोन की ओर से दायर आपत्ति पर केंद्र को नोटिस जारी किया है. वोडाफोन ने सरकार की एकल जज के सात मई के आदेश के खिलाफ लंबित अपील पर अपनी आपत्ति जतायी है.

सरकार ने एकल जज के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें कंपनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता शुरू करने की उसकी अपील को खारिज करने को चुनौती दी गयी है. पीठ ने वोडाफोन की याचिका और केंद्र की अपील को 11 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें