नयी दिल्ली : देश का खाद्यान्न उत्पादन पिछले साल के रिकॉर्ड 27.95 करोड़ टन के उत्पादन को पार कर सकता है. कृषि सचिव शोभना पटनायक ने कहा कि मॉनसून बेहतर रहने, ऊंचे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और फसल उत्पादकता में संभावित वृद्धि के मद्देनजर उम्मीद है कि खाद्यान्न उत्पादन पिछले साल के स्तर को पार कर सकता है.
इसे भी पढ़ें : कृषि उत्पाद की कीमत बताने का मामला, हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी राज्य सरकार
कृषि सचिव ने भरोसा जताया कि आगामी हफ्तों में बुआई रफ्तार पकड़ेगी, जो अभी पीछे चल रही है. उत्पादक राज्यों में बारिश अच्छी रहने की संभावना है. इसके अलावा पिछले हफ्ते सरकार ने 14 खरीफ फसलों का एमएसपी बढ़ाने की घोषणा की है. इससे किसान बुआई बढ़ाने को प्रोत्साहित होगा.
उन्होंने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में बारिश कम रहने की वजह से अभी तक खरीफ की मुख्य फसल धान की बुआई पिछले साल की तुलना में कम है. खरीफ फसल की बुआई जून से शुरू होती है, जबकि कटाई अक्तूबर से शुरू की जाती है. पटनायक ने कहा कि बुवाई क्षेत्रफल में कमी की भरपाई आगामी हफ्तों में हो जायेगी. हम निश्चित रूप से पिछले साल के उत्पादन स्तर को पार करेंगे.’
इसे भी पढ़ें : देश में प्रतिवर्ष 92 हजार करोड़ रुपये का कृषि उत्पाद बर्बाद हो जाता है : डॉ एसएन झा
पिछले सप्ताह तक सभी खरीफ फसलों का बुवाई क्षेत्रफल 333.76 लाख हेक्टेयर था, जो पिछले साल के 388.89 लाख हेक्टेयर से 14.17 प्रतिशत कम है. अभी तक धान बुवाई क्षेत्र 15 प्रतिशत कम 67.25 लाख हेक्टेयर है, जो पिछले साल इसी अवधि में 79.08 लाख हेक्टेयर था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.