नयी दिल्ली : टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने कहा कि वह राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. एनसीएलटी ने आज टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाने जाने के खिलाफ दाखिल मिस्त्री की याचिका को खारिज कर दिया है. मिस्त्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान में एनसीएलटी की मुंबई पीठ के फैसले को हैरान करने वाला नहीं बल्कि निराशाजनक बताया गया है. बयान में कहा गया है, हम बहुलांश हिस्सेदारी वालों के क्रूर शासन से टाटा संस के सभी हितधारकों और अल्पांश शेयरधारकों के हितों के संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए प्रयास जारी रखेंगे. ‘
न्यायाधिकरण ने अपने आदेश में कहा कि उसने मिस्त्री की उन दलीलों को स्वीकार नहीं किया, जिसमें कहा गया था कि उनका निष्कासन निदेशक मंडल द्वारा गड़बड़ी करके किया गया है और यह अल्पांश शेयरधारकों का उत्पीड़न है. मिस्त्री के कार्यालय ने कहा, यह फैसला न्यायाधिकरण द्वारा व्यक्त कीगयी पिछली स्थिति के अनुरूप ही है. मामले में योग्यता के आधार पर अपील की जाएगी. कंपनी अधिनियम 2013 के तहत एनसीएलटी के आदेश को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में चुनौती दी जा सकती है. बयान के मुताबिक, टीटीएसएल, एयर एशिया, उद्यमी सी शिवशंकरन से ‘ बकाये की वसूली ‘, घाटे में चल रही नैनो को बंद नहीं करना, टाटा स्टील यूरोप का समाधान और सभी गंभीर मुद्दों को अपील में शामिल किया जाएगा.
इस विषय से संबंधित यह खबर भी पढ़ें :
साइरस मिस्त्री, आप पर से टाटा संस का भरोसा उठ गया था, इसलिए हटाये गये : एनसीएलटी
टाटा संस -साइरस मिस्त्रीविवादका ऐसा रहा है घटनाक्रम
24 अक्तूबर 2016 : टाटा संस ने साइरस मिस्त्री को चेयरमैन के पद से हटाया, रतन टाटा को अंतरिम चेयरमैन बनाया.
25 अक्तूबर 2016 : मिस्त्री ने टाटा संस के निदेशक मंडल को पत्र लिखकर टाटा ट्रस्टियों पर ‘पर्दे के पीछे से नियंत्रण’ का आरोप लगाया.
19 दिसंबर 2016 : मिस्त्री ने टाटा समूह की सभी कंपनियों के निदेशक पद से इस्तीफा दिया.
20 दिसंबर , 2016 : मिस्त्री ने प्रबंधन में गड़बड़ी और अल्पांश शेयरधारकों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का रुख किया.
12 जनवरी 2017 : एन चंद्रशेखरन को टाटा संस का नया चेयरमैन बनाया गया.
छह फरवरी 2017 : मिस्त्री को टाटा संस के निदेशक मंडल के निदेशक पद से हटाया गया.
21 सितंबर 2017 : टाटा संस के निदेशक मंडल ने निजी कंपनी बनाने की योजना को मंजूरी दी.
12 जून 2018 : एनसीएलटी ने आदेश के लिएचार जुलाई की तारीख तय की.
चार जुलाई 2018 : एनसीएलटी ने फैसले कोनौ जुलाई तक के लिए स्थगित किया.
नौ जुलाई 2018: एनसीएलटी ने टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाने के खिलाफ दाखिल साइरस मिस्त्री की याचिका खारिज कर दी. न्यायाधिकरण ने कहा कि मिस्त्री को इसलिए हटाया गया क्योंकि निदेशक मंडल और उसके सदस्यों का मिस्त्री पर से विश्वास उठ गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.