सेंसेक्स 277 अंक की छलांग के साथ पांच महीने के उच्चस्तर पर
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 277 अंक चढ़कर 35,934.72 अंक पर पहुंच गया. यह इसका करीब पांच महीने का उच्चस्तर है. वैश्विक बाजारों में तेजी तथा रुपये में मजबूती के बीच ऊर्जा, पूंजीगत सामान, बिजली और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स ने लाभ दर्ज किया. डॉलर के मुकाबले रुपये में […]
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 277 अंक चढ़कर 35,934.72 अंक पर पहुंच गया. यह इसका करीब पांच महीने का उच्चस्तर है. वैश्विक बाजारों में तेजी तथा रुपये में मजबूती के बीच ऊर्जा, पूंजीगत सामान, बिजली और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स ने लाभ दर्ज किया. डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से भी कारोबारी धारणा को बल मिला. निवेशकों का ध्यान अब व्यापार युद्ध की चिंता से हटकर कंपनियों के तिमाही नतीजों पर है.
बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी आयी. सेंसेक्स 276.86 अंक या 0.78 फीसदी के लाभ से 35,934.72 अंक पर पहुंच गया. यह इसका 31 जनवरी के बाद का शीर्ष स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 35,965.02 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,800 अंक के स्तर को पार कर गया. निफ्टी 80.25 अंक या 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 10,852.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,860.35 से 10,807.15 अंक के दायरे में रहा. यह निफ्टी कस 13 जून के बाद का उच्चस्तर है. उस दिन निफ्टी 10,856.70 अंक पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.96 फीसदी के लाभ से 995.65 रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस का शेयर 1.14 फीसदी चढ़कर 1,299.15 रुपये पर पहुंच गया. ज्यादातर एशियाई बाजार सोमवार को बढ़त में रहे. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे. ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों की निगाह आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों टीसीएस और इन्फोसिस के नतीजों पर है.
इन्फोसिस का शेयर जहां लाभ में रहा वहीं टीसीएस 1.34 फीसदी टूटकर 1,887.65 रुपये पर आ गया. अन्य आईटी कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा और विप्रो 1.68 फीसदी तक चढ़ गये. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाये जाने के खिलाफ साइरस मिस्त्री की याचिका खारिज कर दी है. इससे टाटा समूह की कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा. टाटा मोटर्स का शेयर 0.81 फीसदी बढ़कर 273.35 रुपये पर पहुंच गया. टाटा स्टील में 0.49 फीसदी, टाटा पावर में 2.09 फीसदी, टाटा केमिकल्स 1.65 फीसदी, टाटा कॉफी 0.68 फीसदी लाभ में रहा.
सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता में सबसे अधिक 3.14 फीसदी की बढ़त रही. एशियन पेंट्स में 3.11 फीसदी, यस बैंक में 2.70 फीसदी, सनफार्मा में 1.97 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.83 फीसदी, पावर ग्रिड में 1.77 फीसदी, एलएंडटी में 1.57 फीसदी तथा ओएनजीसी में 1.12 फीसदी का लाभ दर्ज हुआ. कोटक बैंक, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भी बढ़त रही.
वहीं दूसरी ओर, एचडीएफसी में 0.32 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.22 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.22 फीसदी, कोल इंडिया में 0.11 फीसदी और बजाज ऑटो में 0.04 फीसदी की गिरावट आयी. बीएसई स्मॉलकैप में 1.58 फीसदी तथा मिडकैप में 1.23 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 1.32 फीसदी, शंघाई कम्पोजिट 2.47 फीसदी और जापान का निक्की 1.21 फीसदी चढ़ गये. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,480.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 968.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.