एनपीए पर संसदीय समिति को अरविंद सुब्रमण्यम आज देंगे जानकारी
नयी दिल्ली : निवर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम बढ़ रहीं गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के मामले पर आज संसद की एक समिति को जानकारी देंगे. सूत्रों ने बताया कि पैनल ने इस मसले पर बातचीत के लिए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) को भी तलब किया है, लेकिन इस बातचीत के […]
नयी दिल्ली : निवर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम बढ़ रहीं गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के मामले पर आज संसद की एक समिति को जानकारी देंगे. सूत्रों ने बताया कि पैनल ने इस मसले पर बातचीत के लिए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) को भी तलब किया है, लेकिन इस बातचीत के लिए तारीख अभी तय नहीं हुई है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की अगुवाई वाली प्राक्कलन समिति को वित्त सचिव हसमुख अधिया समेत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा आरबीआइ के डिप्टी गर्वनर्स ने कल इस बारे में जानकारी दी थी. सूत्रों ने बताया कि पैनल के सदस्यों ने बढ़ते एनपीए तथा बैंकिग सेक्टर में संकट पर अनेक प्रश्न किए. बैठक के दौरान सदस्यों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको की बोर्ड मीटिंग के ब्यौरे सहित विभिन्न दस्तावेजों की मांग की जिनमें ऊंचेकर्ज को मंजूरी दीगयी थी. यह बैठक चार घंटे से अधिक समय तक चली.
सूत्रों ने बताया कि ईडी के निदेशक करनाल सिंह और सीबीआइ के निदेशक आलोक वर्मा भी समिति को इस बारे में जानकारी देंगे. जांच एजेंसियों को इसलिए तलब किया गया है क्योंकि वे एनपीए से जुड़े मामलों तथा लोन मंजूर करने वाले बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के मामलों को देख रहे हैं. बैंकिग सेक्टर बढ़ते एनपीए से जूझ रहा है जो कि दिसंबर 2017 के अंत में 8.99 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.
यह खबर भी पढ़ें :
अब राज्यसभा में संताली- मैथिली में भी अपनी बात रख सकेंगे सांसद, सुविधा उपलब्ध
पीएम मोदी ने जब प्रकाश सिंह बादल को खड़े होने से रोक दिया…
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.