कनॉट प्लेस दुनिया का नौवां सबसे महंगा ऑफिस स्पेस, ये हैं टॉप-10 में शामिल

नयी दिल्ली: दिल्ली का दिल कहा जाने वाला कनॉट प्लेस दुनिया में नौंवां सबसे महंगा कार्यालय स्थल बन गया है. यहां एक वर्गफुट क्षेत्रफल का औसत वार्षिक किराया 153 डॉलर यानी करीब 10,527 रुपये तक पहुंच गया है. प्रॉपर्टी सलाहकार सीबीआरई के एक सर्वेक्षण में यह कहा गया है. कनाॅट प्लेस इससे पहले दसवें स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 4:06 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली का दिल कहा जाने वाला कनॉट प्लेस दुनिया में नौंवां सबसे महंगा कार्यालय स्थल बन गया है.

यहां एक वर्गफुट क्षेत्रफल का औसत वार्षिक किराया 153 डॉलर यानी करीब 10,527 रुपये तक पहुंच गया है.

प्रॉपर्टी सलाहकार सीबीआरई के एक सर्वेक्षण में यह कहा गया है. कनाॅट प्लेस इससे पहले दसवें स्थान पर था. इस लिहाज से यह एक स्थान चढ़ा है.

सीबीआरई की सूची के अनुसार पिछले साल इस सूची में 16वें स्थान पर रहने वाला मुंबई का बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स अब 26वें स्थान पर है. यहां का औसत वार्षिक किराया 96.51 डॉलर प्रति वर्गफुट है.

वहीं, शहर के ही नरीमन पॉइंट स्थित सीबीडी का स्थान भी घटकर 37वां रह गया है, जो पिछले साल 30वें स्थान पर था. यहां का वार्षिक किराया 72.80 डॉलर प्रति वर्गफुट है.

सीबीआरई ने ‘ग्लोबल प्राइम ऑफिस ऑक्युपेंसी कॉस्ट सर्वे’ जारी कर यह जानकारी दी है. इस लागत में जगह का किराया, स्थानीय कर और सेवा शुल्क इत्यादि शामिल हैं.

सीबीआरई के चेयरमैन (भारत एवं दक्षिण पूर्व एशिया) अंशुमन मैगजीन ने कहा, दिल्ली एक प्रमुख बाजार है. यहां बहुत कुछ महत्वपूर्ण घटता है और इस साल यह एक स्थान ऊपर आकर नौवें स्थान पर रहा है.

मुंबई के बाजार में भी आने वाले महीनों में बढ़त दिख सकती है. रपट के अनुसार इस सूची में पहले स्थान पर हाॅन्गकाॅन्ग का सेंट्रल क्षेत्र है जहां वार्षिक किराया 306.57 डॉलर प्रति वर्गफुट है.

इसके बाद लंदन का वेस्टएंड, बीजिंग का फाइनेंस स्ट्रीट, हाॅन्गकाॅन्ग का कोलून और बीजिंग का सीबीडी है. न्यूयॉर्क का मिडटाउन-मैनहैटन सूची में छठे स्थान पर रहा है, जहां वार्षिक किराया 183.78 डॉलर प्रति वर्गफुट है.

वहीं मिडटाउन-साउथ मैनहैटन सातवें स्थान पर है, जहां वार्षिक किराया 171.56 प्रतिफुट है. शीर्ष दस में तोक्यो का मारुनोउची / ओटेमाची आठवें स्थान पर और लंदन का सिटी क्षेत्र 10वें स्थान पर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version