24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय शेयर बाजार नये शिखर पर, रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 100 बिलियन डॉलर के पार

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स 400 अंक उछल कर 36, 600 अंक के पार पहुंच गया. बाजार में यह तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आयी तेजी के कारण आयी. रिलायंस का बाजार पूंजीकरण आज 100 बिलियन यूएस डॉलर […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स 400 अंक उछल कर 36, 600 अंक के पार पहुंच गया. बाजार में यह तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आयी तेजी के कारण आयी. रिलायंस का बाजार पूंजीकरण आज 100 बिलियन यूएस डॉलर के पार पहुंच गया. रिलायंस का बाजार पूंजीकरण करीब 6,86, 604 करोड़ रुपये का हो गया. रिलायंस के शेयर में आज 5.47 प्रतिशत की मजबूती आयी और यह 1095 के करीब पहुंच गया.

बाजार ने आज 36675 अंक की ऊंचाई को छूलिया,जो अबतक का सर्वाधिक है. इससे पहले 29 जनवरी को बाजार 36444 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा था. आज निफ्टी भी नयी ऊंचाई पर है. निफ्टी आज 11 हजार अंक के पार पहुंच गया. दोपहर लगभग एक बजे निफ्टी 112 की बढ़त के साथ 11061 अंक पर पहुंच गया. आज बाजार में बैंकिंग, फार्मा व मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली.

रिलायंस इंडस्ट्री के अलावा, यस बैंक, एलएंडटी, एसबीआइ, एचयूएल, एचडीएफसी व एचडीएफसी बैंक के शेयर में आज शानदार तेजी रही. इनके शेयर साढ़े चार प्रतिशत से लगभग डेढ़ प्रतिशत तक मजबूत हुए. कच्चे तेल की कीमत में गिरावट से बाजार को सपोर्ट मिला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें