अमेरिका में अपनी अमीरी का डंका बजा रही हैं भारतीय मूल की जयश्री उल्लाल और नीरजा सेठी
न्यूयार्क : भारतीय मूल की प्रौद्योगिकी कार्यकारी जयश्री उल्लाल और नीरजा सेठी ने अमेरिका की 60 धनाढ्य महिलाओं की सूची में जगह बनायी हैं. 21 साल की टीवी कलाकार और उद्यमी काइली जेनर भी ताकतवार महिलाओं की सूची में शामिल हैं. अपने बलबूते पर पहचान बनाने वाली 60 महिलाओं की सूची में जयश्री 1.3 अरब […]
न्यूयार्क : भारतीय मूल की प्रौद्योगिकी कार्यकारी जयश्री उल्लाल और नीरजा सेठी ने अमेरिका की 60 धनाढ्य महिलाओं की सूची में जगह बनायी हैं. 21 साल की टीवी कलाकार और उद्यमी काइली जेनर भी ताकतवार महिलाओं की सूची में शामिल हैं. अपने बलबूते पर पहचान बनाने वाली 60 महिलाओं की सूची में जयश्री 1.3 अरब डॉलर के साथ 18 वें स्थान पर जबकि नीरजा एक अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 21 वें पायदान पर रही.
इसे भी पढ़ें : फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में पांच भारतीय महिलाएं, सावित्री जिंदल सबसे अमीर
फोर्ब्स ने कहा कि अमेरिका की शीर्ष महिला उद्यमियों ने बंधन तोड़कर एक नया मुकाम बनाया. उन्होंने कंपनियां बनायी और आनुवांशिक परीक्षण से लेकर एयरोस्पेस जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया. इन महिलाओं ने सोशल मीडिया का उपयोग कर अपने ब्रांड को मजबूत किया. इससे उनकी गिनती देश की सर्वाधिक सफल महिलाओं में होने लगी. लंदन में जन्मी और भारत में पली-बढ़ी 57 साल की जयश्री कंप्यूटर नेटवर्किंग कंपनी एरिस्ता नेटवर्क की अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनी. इस कंपनी की आय 2017 में 1.6 अरब डॉलर रही.
फोर्ब्स के अनुसार, वहीं 63 साल की नीरजा आईटी परामर्श और आउटसोर्सिंग कंपनी सिनटेल की उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने यह कंपनी अपने पति भारत देसाई के साथ मिलकर 1980 में बनायी. केवल 2,000 डॉलर से शुरुआत की गयी. इस कंपनी की आय 2017 में 92.4 करोड़ डॉलर रही. फिलहाल, कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 23,000 है और इसमें से 80 फीसदी भारतीय हैं. सूची में शामिल 60 महिलाओं का नेटवर्थ शुद्ध रूप से 71 अरब डॉलर रहा. इन महिलाओं में 24 अरबपति हैं.
सबसे कम उम्र की काइली किम कारदाशियां वेस्ट की सौतेली बहन हैं. वह पहली बार सूची में शामिल हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनके फालोअर की संख्या 11 करोड़ है. तीन साल में ही ‘कास्मेटिक’ क्षेत्र में उन्होंने काफी नाम कमाया और नेटवर्थ 90 करोड़ डॉलर पर पहुंच गयी. सूची में पहले स्थान पर डायने हेंडरिक्स हैं. विस्कोंसीन की रहने वाली इन अरबपति की कंपनी एबीसी सप्लाई हैं, जो अमेरिका में छत (रूफिंग), साइडिंग (दीवार) और खिड़की के थोक आपूर्तिकर्ता हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.