IDBI Bank अधिकारियों ने दी सोमवार से छह दिन की हड़ताल पर जाने की धमकी
नयी दिल्ली : आईडीबीआई बैंक के अधिकारियों ने एलआईसी द्वारा बैंक के प्रस्तावित अधिग्रहण तथा वेतन संबंधी मुद्दों को लेकर सोमवार से छह दिन की हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. आईडीबीआई बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा कि बैंक को अधिकारियों के एक तबके से नोटिस मिला है. नोटिस में 16 जुलाई, 2018 […]
नयी दिल्ली : आईडीबीआई बैंक के अधिकारियों ने एलआईसी द्वारा बैंक के प्रस्तावित अधिग्रहण तथा वेतन संबंधी मुद्दों को लेकर सोमवार से छह दिन की हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. आईडीबीआई बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा कि बैंक को अधिकारियों के एक तबके से नोटिस मिला है. नोटिस में 16 जुलाई, 2018 से 21 जुलाई, 2018 तक हड़ताल पर जाने की बात कही गयी है. आईडीबीआई बैंक कर्मचारियों की वेतन समीक्षा नवंबर, 2012 से लंबित है.
इसे भी पढ़ें : एक और सरकारी बैंक आईडीबीआई में करोड़ों रुपये का घोटाला
उन्होंने पिछले साल हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी, लेकिन बाद में प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद इसे वापस ले लिया गया. इससे पहले, ऑल इंडिया आईडीबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के समक्ष अपनी बात रखते हुए 51 फीसदी हिस्सेदारी एलआईसी को बेचे जाने के प्रस्ताव का विरोध किया था. उनका कहना था कि इस हिस्सेदारी बिक्री को बैंक के निजीकरण के समान समझा जायेगा.
इस बीच, एक सूत्र ने कहा कि बीमा नियामक इरडा से मंजूरी मिलने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कर्ज में डूबे आईडीबीआई बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को लेकर तैयारी कर रही है. फिलहाल, एलआईसी, आईडीबीआई बैंक, उसकी संपत्ति और कर्ज की स्थिति की जांच पड़ताल कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.