21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Spicejet पंख पसारने के लिए दो बड़ी अमेरिकी कंपनियों से मिलाएगी हाथ, जानें

वाशिंगटन : किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी स्पाइसजेट एक अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी समेत दो अमेरिकी कंपनियों के साथ वृहद कारोबारी भागीदारी पर विचार कर रही है. कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह ने यह जानकारी दी. सिंह ने विमानन क्षेत्र को काफी अधिक जोखिम वाला कारोबार बताते हुए कहा, हमें पूरी […]

वाशिंगटन : किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी स्पाइसजेट एक अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी समेत दो अमेरिकी कंपनियों के साथ वृहद कारोबारी भागीदारी पर विचार कर रही है. कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह ने यह जानकारी दी.

सिंह ने विमानन क्षेत्र को काफी अधिक जोखिम वाला कारोबार बताते हुए कहा, हमें पूरी तरह से विमानन कारोबार में होने के जोखिम से खुद को बचाना होगा और ऐसे कारोबार की तलाश करनी होगी, जो विमानन क्षेत्र से जुड़ा हो तथा जिस पर ईंधन की ऊंची कीमतों का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता हो.

सिंह ने अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं भागीदारी शिखर सम्मेलन के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा, अत: हम नये क्षेत्रों में मौके देख रहे हैं. हम सही समय पर घोषणा करेंगे.

हमारा मानना है कि ऐसी कुछ रणनीतिक भागीदारियां हैं जिनमें हम शामिल हो सकते हैं और हम जल्दी ही इनकी घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी तथा एक अन्य प्रमुख अमेरिकी कंपनी के साथ भागीदारी के मौके तलाश रही है.

अमेरिका की कंपनियों का नाम लेने से बचते हुए उन्होंने कहा कि वे प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर ध्यान दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें – SpiceJet का मॉनसून धमाका, 999 रुपये में लें हवाई सफर का मजा…!

जानें अजय सिंह को

अजय सिंह एक जमाने में भाजपा के दिग्गज नेता प्रमोद महाजन के ओएसडी हुआ करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2014 के चुनाव प्रचार में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

हाल ही में अजय सिंह ने 20 बोइंग 737 मैक्स 10 मॉडल विमान खरीदने का आॅर्डर दिया था. बताया जाता है कि इन 20 बोइंग विमान की अनुमानित कीमत 300 अरब के आसपास है. स्पाइस जेट के पास अभी 35 बोइंग 737-800 और 737-900 अगली पीढ़ी के विमान हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें