19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने चीन की ZTE के आपूर्तिकर्ताओं पर से हटाए निर्यात प्रतिबंध

वाशिंगटन : अमेरिका ने चीन की जेडटीई को निर्यात पर लगाये गये प्रतिबंधों को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है. महत्वपूर्ण कलपुर्जों की आपूर्ति रुकने से यह कंपनी ढहने के कगार पर आ गयी थी और अमेरिका का यह फैसला उसके लिए बड़ी राहत बनकर आया है. अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने चीन की जेडटीई को निर्यात पर लगाये गये प्रतिबंधों को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है. महत्वपूर्ण कलपुर्जों की आपूर्ति रुकने से यह कंपनी ढहने के कगार पर आ गयी थी और अमेरिका का यह फैसला उसके लिए बड़ी राहत बनकर आया है. अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में प्रतिबंध हटाने की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : Trade War : अमेरिका को चीन का करारा जवाब, 128 वस्तुओं पर लगाया शुल्क

विभाग का कहना है कि कंपनी पर निगाह रखेगा, ताकि वह ईरान और उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों के किसी और उल्लंघन नहीं करे. वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने एक बयान में कहा कि हमने जेडटीई पर से प्रतिबंध हटा दिये हैं, लेकिन मंत्रालय चौकस रहेगा और हम जेडटीई पर करीबी निगाह रखेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह अमेरिका के सभी कानूनों व नियमों का पालन करे.

वाणिज्य विभाग ने अप्रैल में अमेरिकी कंपनियों को जेडटीई को कलपुर्जों की आपूर्ति प्रतिबंधित कर दिया था, जिससे कंपनी को अपना परिचालन रोकना पड़ा. पिछले महीने एक समझौता हुआ, जिसके तहत जेडटीई ने एक अरब डॉलर का अतिरिक्त जुर्माना चुकाने पर सहमति जतायी है. यह जुर्माना 2017 में उस पर लगाये गये 89.2 करोड़ रुपये के जुर्माने से अलग है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें