23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PNB-SCAM : फंसे कर्ज में से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने वसूले 7,700 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : घोटाले से प्रभावित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7,700 करोड़ रुपये से अधिक फंसे कर्ज की वसूली की. यह आंकड़ा पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में वसूली गयी राशि से अधिक है. यह बैंक की स्थिति पटरी पर आने का संकेत है. पीएनबी के एक शीर्ष […]

नयी दिल्ली : घोटाले से प्रभावित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7,700 करोड़ रुपये से अधिक फंसे कर्ज की वसूली की. यह आंकड़ा पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में वसूली गयी राशि से अधिक है. यह बैंक की स्थिति पटरी पर आने का संकेत है. पीएनबी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही. अधिकारी ने कहा कि ऋण शोधन एवं दिवाला संहिता (आईबीसी) समाधान प्रक्रिया से पंजाब नेशनल बैंक को काफी लाभ हुआ.

बैंक जौहरी नीरब मोदी और उसके सहयोगियों द्वारा कथित रूप से 2 अरब डालर की धोखाधड़ी का शिकार है. पीएनबी के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने कहा, ‘पहली तिमाही में 2-3 बड़े खातों का समाधान किया गया है. इसके परिणामस्वरूप बैंक को केवल समाधान प्रक्रिया के जरिये 3,000 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं.’ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दो बड़े खातों- भूषण स्टील तथा इलेक्ट्रोस्टील को आईबीसी प्रक्रिया के जरिये समाधान किया गया.

उन्होंने कहा, ‘पिछले वित्त वर्ष में बैंक ने 5,400 करोड़ रुपये की वसूली की. इसके विपरीत हमने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही 7,700 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की. इस बड़ी वसूली में आईबीसी की भूमिका महत्वपूर्ण रही.’ मेहता ने कहा कि आने वाले समय में एस्सार स्टील तथा भूषण पावर एंड स्टील (बीपीएसएल) समेत अन्य खातों के समाधान से बेहतर मूल्य मिलने की उम्मीद है.

पहली सूची के 12 खातों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैंक का इनमें से कुल नौ खातों में 12,000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया हैं. इन नौ खातों में 9,000 रुपये के कर्ज वाले पांचों खाते इस्पात क्षेत्र से जुड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘दूसरी सूची में कुल 28 खातों में से बैंक ने 20 खातों को कर्ज दे रखे हैं. इसमें कुल बकाया 6,500 करोड़ रुपये है और हम चालू वित्त वर्ष में इसके समाधान की उम्मीद कर रहे हैं.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें