एयर इंडिया के निजीकरण पर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं: पूसापति
नयी दिल्ली: नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू पूसापति ने आज संकेत दिया कि एयर इंडिया के निजीकरण के बारे में कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं किया जायेगा.उनका कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जायेगी और नई सरकार ने अभी कोई विचार नहीं किया है. पशुपति ने आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद […]
नयी दिल्ली: नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू पूसापति ने आज संकेत दिया कि एयर इंडिया के निजीकरण के बारे में कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं किया जायेगा.उनका कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जायेगी और नई सरकार ने अभी कोई विचार नहीं किया है.
पशुपति ने आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, बाजार में इस समय निजी कंपनियां भी काम कर रही हैं और एक सरकारी क्षेत्र की एयरलाईन भी है. सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के लिए भी बाजार में जगह है. बहुत से देशों में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां काम कर रही हैं. इस समय हम अपना दृष्टिकोण तय कर रहे हैं. जब उनसे एयर इंडिया के निजीकरण के बारे में बार बार सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने अभी कोई विचार नहीं बनाया है.
बाद में उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न देशों में सरकारी उपक्रम की कंपनियां कहीं बेहतर काम करती हैं. लेकिन हमारे यहां ऐसा नहीं हुआ है.. लेकिन हमें सभी पहलुओं की जांच करनी है.. एयर इंडिया एक सार्वजनिक कंपनी है. इसके अपने नफा नुकसान हैं. इसे कैसे विकसित किया जाये हमें देखना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.