जेब में नहीं बचेगा कोई पुराना नोट! RBI जल्द ला रहा है 100 रुपये का नया नोट, जानें खासियत

नयी दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 100 रुपये के नये नोट की छपाई शुरू कर दी है. इस नोट के बाजार में आ जाने के बाद आपकी जेब में कोई पुराना नोट नहीं शेष रहेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि रिजर्व बैंक पहले ही 50, 200, 500 और 2000 के नये नोट बाजार में ला चुका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 1:20 PM

नयी दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 100 रुपये के नये नोट की छपाई शुरू कर दी है. इस नोट के बाजार में आ जाने के बाद आपकी जेब में कोई पुराना नोट नहीं शेष रहेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि रिजर्व बैंक पहले ही 50, 200, 500 और 2000 के नये नोट बाजार में ला चुका है. जानकारी के अनुसार 100 रुपये के इस नये नोट का रंग बैंगनी होगा जिसकी छपाई देवास बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) में शुरू हो गयी है.

बैंक नहीं लेगा 200 और 2000 रुपये के कटे फटे, गंदे नोट

नोटबंदी का एलान
यदि आपको याद हो तो देश में आठ नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का एलान किया था. इसके बाद रिजर्व बैंक ने दो हजार और 500 रुपए का नया नोट बाजार में लाया. रिजर्व बैंक अबतक 10, 20, 50, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट जारी कर चुका है और सिर्फ 100 रुपये का नोट ही बाजार में पुराना नजर आ रहा था.

रिजर्व बैंक कानून 1934

आरबीआई ने पिछले साल अगस्त में 200 रुपये का नया नोट जारी किया था. यहां चर्चा कर दें कि रिजर्व बैंक कानून 1934 के तहत 10 हजार रुपये तक के नोट जारी करने का प्रावधान है, लेकिन कब और कितनी कीमत के नोट जारी किये जाएंगे, इस बारे में सरकार और केद्रीय बैंक के बीच बातचीत के बाद ही फैसला किया जाता है.

सार्वजनिक और निजी बैंकों तक पहुंच गये 10 रुपये के नये नोट, RBI के करेंसी काउंटर पर भी मिलेंगे

ये भी जानें

1. अगस्त के आखिर तक ये नोट बाजार में आ सकता है.

2. इस नोट की खासियत यह है कि ये होशंगाबाद के सिक्योरिटी पेपर मिल के स्वदेशी पेपर और स्याही पर छप रहा है.

3. नोट पर वल्ड हैरिटेज में शामिल गुजरात की बाव या बावडी की झलक दिखेगी.

4. इसी प्रेस में पांच सौ और दो हजार रूपए के नये नोट भी छापे गये थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version