अविश्वास प्रस्ताव का नतीजा आने से पहले सेंसेक्स 145 अंक मजबूत, निफ्टी 11,000 अंक के पार

मुंबई : लोकसभा में शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव का नतीजा आने से पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में निवेशकों ने जमकर नये सौदे किये. इसी का नतीजा रहा कि बंबई शेयर बाजार में सेंसेक्स शुक्रवार को 145 अंक सुधरकर 36,496.37 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2018 5:51 PM

मुंबई : लोकसभा में शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव का नतीजा आने से पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में निवेशकों ने जमकर नये सौदे किये. इसी का नतीजा रहा कि बंबई शेयर बाजार में सेंसेक्स शुक्रवार को 145 अंक सुधरकर 36,496.37 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,000 अंक के स्तर को पार कर गया. आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में बढ़त रही.

इसे भी पढ़ें : अविश्वास प्रस्ताव से पहले हुई कांग्रेस की अहम बैठक में नहीं गये राहुल गांधी

लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नतीजा आने से पहले निवेशकों ने नये सौदे किये. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद 36,567.34 अंक के उच्चस्तर तक गया. हालिया नुकसान वाले शेयरों में मूल्यवर्धन की खरीदारी से बाजार में तेजी रही. हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स कुछ नीचे आया. कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 145.14 अंक या 0.40 प्रतिशत के लाभ से 36,496.37 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 168.73 अंक टूटा है.

इसे भी पढ़ें : केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोले CM नीतीश, हमलोग केंद्र सरकार के साथ

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,030.25 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 53.10 अंक या 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 11,010.20 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स व निफ्टी में नुकसान रहा. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 45.26 अंक या 0.12 फीसदी नुकसान में रहा, जबकि निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 8.70 अंक या 0.08 अंक टूटा.

इसी बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 470.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 315.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version