नयी दिल्ली : सूटकेस में सामान के साथ-साथ अब आप इसपर सफर भी कर सकते हैं. शायद आप इस बात से सहमत न हों, लेकिन बात कुछ ऐसा ही है. दरअसल चीन के एक व्यक्ति ने ऐसा सूटकेस वाला स्कूटर तैयार किया है, जिसे चलाकर वो अपनी मंजिल तक जा सकता है.
इस चीनी शख्स का नाम लियांगसाई है. चीन के हन्नान क्षेत्र में रहने वाला यह शख्स ने जब चांगशा रेलवे स्टेशन के पास इस अनोखे सूटकेस का प्रदर्शन किया, तो लोग देखते ही रह गये. इस स्कूटर का वजन महज 7 किलोग्राम है और यह दो लोगों को लेकर चल सकता है.
यह सूटकेस स्कूटर 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार चलेगी. इससे 50-60 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है. ही लियांगसाई पेशे से किसान हैं और उन्हें इस स्कूटर को बनाने में दस साल का समय लगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.