रिलायंस पावर का पहली तिमाही में मुनाफा तीन फीसदी बढ़ा
नयी दिल्ली : रिलायंस पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में करीब तीन फीसदी बढ़कर 237.33 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका मुनाफा 230.85 करोड़ रुपये था. शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी की कुल आय पहली तिमाही में गिरकर 2,370.55 करोड़ रुपये रह गयी. […]
नयी दिल्ली : रिलायंस पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में करीब तीन फीसदी बढ़कर 237.33 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका मुनाफा 230.85 करोड़ रुपये था. शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी की कुल आय पहली तिमाही में गिरकर 2,370.55 करोड़ रुपये रह गयी. एक साल पहले इसी अवधि में उसकी आय 2,752.32 करोड़ रुपये थी.
इसे भी पढ़ें : रिलायंस पावर को फिलहाल बैंक गारंटी की राशि नहीं
कंपनी ने कहा कि मध्य प्रदेश स्थित 3,960 मेगावाट क्षमता की सासन अति वृहत बिजली परियोजना (यूएमपीपी) में 98.2 फीसदी क्षमता का उपयोग हो रहा था. यह संयंत्र चालू होने के बाद इसका सबसे ऊंचा प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) है. इसी प्रकार, उत्तर प्रदेश में 1,200 मेगावाट रोसा बिजली संयंत्र का पीएलएफ 63 प्रतिशत रहा, जबकि महाराष्ट्र में बुटीबोरी बिजली संयंत्र का पीएलएफ 45 फीसदी रहा.
कंपनी की सूचना के अनुसार, राजस्थान की 40 मेगावाट क्षमता की धुरसर संयंत्र का पीएलएफ 21 फीसदी और महाराष्ट्र में 45 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा संयंत्र का पीएलएफ 18 फीसदी रहा. कंपनी ने बताया कि राजस्थान में धुरसर में 100 मेगावाट की संकेद्रित सौर ऊर्जा परियोजना से 3.1 करोड़ यूनिट बिजली पैदा की गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.