पॉलिसी बाजार डॉट काम ने जुटाये 2 करोड़ डॉलर
नयी दिल्ली:पॉलिसी बाजार डॉट काम ने अपनी प्रौद्योगिकी को उन्नत बनाने तथा अपने ब्रांड के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 2 करोड़ डॉलर (119 करोड़ रुपये) जुटाया है. कंपनी विभिन्न बीमा कंपनियों के उत्पादों की तुलना और विश्लेषण करने में उपभोक्ताओं की मदद करती है. कंपनी ने बयान में कहा कि पोर्टल ने उद्यम […]
नयी दिल्ली:पॉलिसी बाजार डॉट काम ने अपनी प्रौद्योगिकी को उन्नत बनाने तथा अपने ब्रांड के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 2 करोड़ डॉलर (119 करोड़ रुपये) जुटाया है. कंपनी विभिन्न बीमा कंपनियों के उत्पादों की तुलना और विश्लेषण करने में उपभोक्ताओं की मदद करती है.
कंपनी ने बयान में कहा कि पोर्टल ने उद्यम पूंजी कोषों से तीसरे दौर के वित्त पोषण में 2 करोड़ डॉलर की राशि जुटायी है. इसमें मौजूदा निवेशकों ने भाग नहीं लिया. हालांकि, कंपनी ने इस दौर में भाग लेनेवाले निवेशकों का नाम नहीं बताया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.