वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मेड इन अमेरिका कार्यक्रम के मौके पर अपने पूर्ववर्तियों को जमकर कोसा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे पूर्ववर्तियों ने कुछ नहीं किया. उन्होंने हमारे कारखानों को दूसरे देशों में जाने दिया और हमारे ही लोगों की नौकरियों का नुकसान भी होने दिया. उन्होंने कहा कि दूरराज के देशों से आये अन्य श्रमिकों को नौकरियां दी. यह मुक्त व्यापार नहीं है, बल्कि मूर्खतापूर्ण व्यापार है.
इसे भी पढ़ें : Donald Trump ने हार्ले डेविडसन को दी धमकी, कहा-पूरी तरह अमेरिका में रहो, वर्ना…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप ने मंगलवार को कहा कि सदियों से अमेरिका ने अपनी नौकरियों का नुकसान करने, कारखाने बंद करने और संपत्ति लूटने की दूसरे देशों को अनुमति दी, लेकिन आर्थिक तौर पर घुटने टेकने का यह दौर अब खत्म हो गया है. ट्ंरप ने व्हाइट हाउस में ‘मेड इन अमेरिका’ कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका के आर्थिक आत्मसमर्पण का युग बीत चुका है. उन्होंने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से व्यापार मोर्चे पर निष्पक्षता की मांग की है.
ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों पर अमेरिकियों की नौकरी की रक्षा के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया. उन्होंने हमारे कारखानों को दूसरे देशों में जाने दिया, हमारे लोगों की नौकरियों का नुकसान होने दिया और दूरदराज देशों में आये अन्य श्रमिकों को नौकरियां दीं. यह मुक्त व्यापार नहीं है, बल्कि मूर्खतापूर्ण व्यापार है.
ट्रंप ने कहा कि हम इस तरह का व्यापार अब और नहीं होने दे सकते हैं. यूरोपीय संघ का अमेरिका को लेकर रुख सख्त रहा है, लेकिन वह बुधवार को मुझसे मिलने आ रहे हैं और हम देखेंगे कि हम क्या कुछ कर सकते हैं. वरना, हमें उनके द्वारा हर साल भेजी जाने वाली लाखों कारों के संबंध में कुछ करना होगा. उन्होंने कहा कि हम चीन के साथ भी बातचीत कर रहे हैं, उसके साथ अमेरिका का व्यापार अधिशेष पिछले वर्ष 375 अरब डॉलर था. यह अच्छा नहीं है.
ट्ंरप ने कहा कि हम विश्व व्यापार संगठन से व्यापार और आर्थिक मोर्च पर निष्पक्षता की मांग कर रहे हैं. अमेरिका के लिए यह आपदा है और हम व्यापार मोर्चे पर निष्पक्षता चाहते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.