ग्रोथ रेट और गिरने का खतरा कायम
कैंब्रिज एनालिटिका विवाद का असर
न्यूयार्क : दुनिया के सबसे युवा अरबपति मार्क जुकरबर्ग की कंपनी पर अब कैंब्रिज एनालिटिका विवाद का असर दिखने लगा है, जिसकी आशंका दुनिया पहले से जतायी जा रही थी. बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार नेस्डेक पर इसके शेयर में रिकार्ड 24 प्रतिशत तक गिरे. हालांकि बाजार बंद होने तक यह गिरावट 20.23 प्रतिशत पर थमी. इस तूफानी गिरावट से से जुकरबर्ग ने महज दो घंटे में अपनी 16.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति गंवा दी और वे दुनिया के अमीरों की सूची में खिसक कर छठे स्थान पर आ गये.
34 वर्षीय मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक इंक ने बुधवार को दूसरे क्वार्टर का रिजल्ट जारी किया. कंपनी की दूसरी तिमाही का सेल और यूजर ग्रोथ विश्लेषकों की उम्मीद से काफी कम रहा, जिसका बुरा परिणाम इस कंपनी को लेकर निवेशकों के मन में बने संदेह के रूप में दिखा और शेयरों की गिरावट आनी शुरू हुई.
इतना ही नहीं कंपनी के चीफ फिनांस ऑफिसर ने कल यह आशंका जतायी कि थर्ड व फोर्थ क्वार्टर में कंपनी क रेवन्यू ग्रोथ रेट गिर सकता है. कंपनी की इस गिरावट ने निवेशकों व विश्लेषकों को हैरत में डाल दिया है. जुकरबर्ग की संपत्ति अब मात्र 70 बिलियन डॉलर की रह गयी है. ध्यान रहे कि कैंब्रिज एनालिटिका नामक डेटा फर्म द्वारा फेसबुक से यूजर्स का डेटा लीक किये जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था और मार्क जुकरबर्ग व कंपनी को इसमें एक से अधिक बार सफाई देनी पड़ी थी.
ये खबरें भी पढ़ें :
टूट रहा फेसबुक का तिलिस्म? लाखों लोगों ने छोड़ा फेसबुक, और घटेंगे यूजर्स…!
फेसबुक को फिर से स्थापित करने के लिए मार्क जुकरबर्ग आये थे भारत
मार्क जुकरबर्ग ने घर को बनाया हाईटेक एक आदेश पर हो जाते हैं सारे काम, जानें कैसे?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.