20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति सुजुकी का मुनाफा 27% बढ़कर 1,975 करोड़ रुपये पहुंचा

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 जून 2018 को समाप्त तिमाही में 26.91 प्रतिशत बढ़कर 1,975.3 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा 1,556.4 करोड़ रुपये था. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया […]

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 जून 2018 को समाप्त तिमाही में 26.91 प्रतिशत बढ़कर 1,975.3 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा 1,556.4 करोड़ रुपये था. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी बिक्री 21,810.7 करोड़ रुपये रही, जो कि 2017-18 की इसी तिमाही में 19,374.1 करोड़ रुपये थी.

मारुति ने कहा कि दोनों आंकड़ों की तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि एक जुलाई 2017 से लागू नयी कर प्रणाली के बाद से समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से आय जीएसटी के दायरे में है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मारुति ने 4,90,479 कारें बेची. यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 24.3 प्रतिशत अधिक है. इस दौरान, कंपनी की घरेलू बिक्री 25.9 प्रतिशत बढ़कर 4,63,840 इकाई रही. उसने 26,639 वाहनों का निर्यात किया. कंपनी ने कहा कि इस अवधि में विज्ञापन खर्च कम रहने से परिचालन मार्जिन में सुधार हुआ लेकिन वस्तुओं की प्रतिकूल कीमतों से इसमें थोड़ी कमी आयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें