15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापारिक विवाद को बातचीत के जरिये सुझलायेंगे अमेरिका और यूरोपीय संघ

वॉशिंगटन : अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव को बातचीत के जरिये हल करने और व्यापार युद्ध पर रोक लगाने पर सहमत हो गये हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड जंकर की बुधवार को हुई बैठक के बाद यह बात सामने आयी है. व्हाइट हाउस […]

वॉशिंगटन : अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव को बातचीत के जरिये हल करने और व्यापार युद्ध पर रोक लगाने पर सहमत हो गये हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड जंकर की बुधवार को हुई बैठक के बाद यह बात सामने आयी है. व्हाइट हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि दोनों नेताओं ने अटलांटिक में व्यापार में बाधा डालने वाले शुल्क और सब्सिडी को हटाने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है.

इसे भी पढ़ें : ट्रेड वार में ढाल बनाने के लिए ब्रिक्स देशों से सांठगांठ की मजबूत कोशिश कर रहा चीन

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि हम अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीत संबंधों का नया अध्याय शुरू करने के लिए यहां मिले हैं. यह करीबी मैत्रीपूर्ण रिश्तों; मजबूत व्यापार संबंधों; वैश्विक सुरक्षा और समृद्धि के लिए मिलकर बेहतर काम करने और आंतकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने का नया चरण है. ट्रंप ने कहा कि यह कदम महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमेरिका और यूरोपीय संघ की कुल मिलाकर वैश्विक जीडीपी में 50 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है. हम मिलकर वैश्विक कारोबार का 50 प्रतिशत व्यापार कर रहे हैं. यदि हम साथ हो जाएं, तो दुनिया को बेहतर, अधिक सुरक्षित और समृद्ध स्थान बना सकते हैं.

ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्ष शून्य शुल्क, गैर-शुल्क बाधाओं को दूर करने और वाहन के अलावा अन्य औद्योगिक वस्तुओं पर शून्य सब्सिडी पर साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम सेवा, रसायन, औषधि, चिकित्सा उत्पाद के साथ-साथ सोयाबीन में व्यापार बढ़ाने पर भी काम करेंगे. यह किसानों और श्रमिकों के लिये बाजारों को खोलेगा.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था केवल तब लाभान्वित हो सकती है, जब देश असाधारण उपायों के बिना व्यापार और निवेश दिक्कतों को हल करने के लिए रचनात्मक रूप से प्रयास करें. जर्मनी के वित्त मंत्री पीटर अल्टमायर ने ट्वीट करके कहा कि जंकर और ट्ंरप को बधाई : यह बातचीत व्यापार युद्ध को टाल सकती है और लाखों नौकरियों को बचा सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें