Paytm पेमेंट्स बैंक की सीईओ रेणु सत्ती ने दिया इस्तीफा, संभालेंगी नयी जिम्मेदारी
नयी दिल्ली : पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रेणु सत्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह अब कंपनी की खुदरा क्षेत्र में की जाने वाली किसी नयी पहल का नेतृत्व करेंगी. कंपनी के बयान के मुताबिक, पिछले साल ही पेमेंट्स बैंक के सीईओ का पद संभालने वाली सत्ती के […]
नयी दिल्ली : पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रेणु सत्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह अब कंपनी की खुदरा क्षेत्र में की जाने वाली किसी नयी पहल का नेतृत्व करेंगी. कंपनी के बयान के मुताबिक, पिछले साल ही पेमेंट्स बैंक के सीईओ का पद संभालने वाली सत्ती के स्थान पर कंपनी अब किसी नये व्यक्ति की तलाश करेगी.
इसे भी पढ़ें : आज से नये अवतार में आ गया Paytm, पेमेंट बैंक में 25,000 रुपये जमा करने पर दे रहा 250 का कैशबैक
पेटीएम ने कहा कि रेणु सत्ती अब कंपनी के नये खुदरा कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी का कार्यभार संभालेंगी. वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यकारी पद से पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं. बैंक जल्द ही एक नये सीईओ की नियुक्ति करेगा. सत्ती ने ही पेटीएम के मंच पर फिल्म टिकट बुकिंग और मार्केटप्लेस जैसी पहलों की शुरुआत करने में अहम भूमिका अदा की.
इसके साथ ही, उन्होंने पेमेंट्स बैंक की स्थापना को भी अंजाम दिया. कंपनी के नये खुदरा कारोबार में ग्राहकों के पास आसपास के इलाकों में दवा या किराना की दुकान को खोजने की सुविधा होगी, जहां वह ऑर्डर देकर तत्काल डिलीवरी पा सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.