रिकॉर्ड गिरावट जारी एक लाख रियाल अब एक डॉलर के बराबर
तेहरान : शिया बहुल ईरान को अलग-थलग करने के साथ ही उसकी अर्थव्यवस्था पर चोट करने के लिए अमेरिका द्वारा लगाये गये भारी-भरकम प्रतिबंधों का असर दिखने लगा है. अंगरेजी अखबार के मुताबिक आर्थिक संकट से जूझ रहे ईरान की करंसी लगातार नीचे जा रही है. डॉलर के मुकाबले ईरानी रियाल की कीमत शनिवार को […]
तेहरान : शिया बहुल ईरान को अलग-थलग करने के साथ ही उसकी अर्थव्यवस्था पर चोट करने के लिए अमेरिका द्वारा लगाये गये भारी-भरकम प्रतिबंधों का असर दिखने लगा है. अंगरेजी अखबार के मुताबिक आर्थिक संकट से जूझ रहे ईरान की करंसी लगातार नीचे जा रही है. डॉलर के मुकाबले ईरानी रियाल की कीमत शनिवार को 1,12,000 तक पहुंच गयी. जबकि पहले एक डॉलर की कीमत 98,000 रियाल थी.
सरकार की ओर से निर्धारित विनिमय दर डॉलर के मुकाबले 44,070 थी. एक जनवरी को इसकी कीमत 35,186 थी. डॉलर की तुलना में रियाल की वैल्यू में आधी गिरावट सिर्फ चार महीनों में आयी है. यह पहली बार मार्च में 50,000 के स्तर से नीचे गया था. सरकार ने अप्रैल में दर को 42,000 पर स्थिर करने की कोशिश की. कालाबाजारी करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
हालांकि यह अभी भी जारी है. ईरान के लोग अर्थव्यवस्था में गिरावट को लेकर चिंता में हैं. अपनी बचत या निवेश को डॉलर के रूप में सुरक्षित रखना चाहते हैं, क्योंकि रियाल की कीमत में कमी का दौर जारी रह सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.