एसबीआइ ने एफडी पर त्वरित प्रभाव से बढ़ाया ब्याज दर
मुंबई : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने आज त्वरित प्रभाव से बैंकों फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है. एसबीआइ ने पांच बेसिस प्वाइंट से 10 बेसिस प्वाइंट के बीच ब्याज दर बढ़ायी है. इसकी जानकारी बैंक की वेबसाइट पर शेयर की गयी है. बैंक में एक करोड़ रुपये […]
मुंबई : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने आज त्वरित प्रभाव से बैंकों फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है. एसबीआइ ने पांच बेसिस प्वाइंट से 10 बेसिस प्वाइंट के बीच ब्याज दर बढ़ायी है. इसकी जानकारी बैंक की वेबसाइट पर शेयर की गयी है. बैंक में एक करोड़ रुपये वार्षिक से कम की जमा पर पांच बेसिस प्वाइंट ब्याज दर बढ़ायी गयी है, जबकि एक करोड़ से अधिक की जमा राशि पर 10 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर बढ़ायी गयी है. यह ब्याज दर एक साल से दस साल के बैंक एफडी अवधि पर प्रभावी होगी.
यह ब्याज दर आम लोगों व सीनियर वरिष्ठ नागरिक दोनों पर लागू होगी. मालूम हो कि एक बेसिस प्वाइंट का अर्थ 0.01 प्रतिशत होता है. यानी 0.05 से 0.10 प्रतिशत के बीच ब्याज दर बढ़ायी गयी है.
प्रतीक हजेला : असम में जटिल नागरिकता ड्राफ्ट को तैयार करने वाले ये अफसर कौन हैं?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.