17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशियाई बाजार के कमजोर रुख से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक नीचे खुला

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 100 अंक टूटकर रिकॉर्ड स्तर से नीचे 37,381.05 अंक पर आ गया. इससे पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स ने रोज नया रिकॉर्ड बनाया था. अन्य एशियाई बाजारों के कमजोर रुख, कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों तथा विदेशी कोषों की निकासी से बाजार धारणा पर असर […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 100 अंक टूटकर रिकॉर्ड स्तर से नीचे 37,381.05 अंक पर आ गया. इससे पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स ने रोज नया रिकॉर्ड बनाया था. अन्य एशियाई बाजारों के कमजोर रुख, कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों तथा विदेशी कोषों की निकासी से बाजार धारणा पर असर पड़ा. निवेशकों की निगाह रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के नतीजों पर है, जिससे बाजार में कुल सतर्कता का रुख रहा.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 37,534.95 अंक के स्तर तक जाने के नीचे आया. सुबह के कारोबार में यह 113.55 अंक या 0.30 प्रतिशत के नुकसान से 37,381.05 अंक के स्तर पर आ गया. इससे पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 998.03 अंक चढ़ा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 35.40 अंक या 0.31 प्रतिशत के नुकसान से 11,284.15 अंक पर आ गया.

डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे गिरावट के साथ खुला

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच माह अंत की डॉलर मांग से आज शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 68.69 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजे कल आने हैं. इससे पहले कारोबारियों ने सतर्कता का रुख अपनाया. आयातकों तथा बैंकों की माह अंत की डॉलर मांग तथा विदेशी कोषों की निकासी से रुपये की धारणा पर असर पड़ा. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 234.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. कल रुपया दो पैसे टूटकर 68.67 प्रति डॉलर पर आया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें