Wow : प्रीपेड ग्राहकों को 597 रुपये में 168 दिनों की वैलिडिटी दे रही Airtel, साथ में ये फायदे भी…

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में शुमार भारती एयरटेल ने 597 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान देश में लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 168 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को वॉयस कॉल, एसएमएस और डेटा तीनों के फायदे मिलेंगे. हालांकि इस प्लान को ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 9:11 PM

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में शुमार भारती एयरटेल ने 597 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान देश में लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 168 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को वॉयस कॉल, एसएमएस और डेटा तीनों के फायदे मिलेंगे. हालांकि इस प्लान को ज्यादा कॉल करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारा गया है.

इसे भी पढ़ें : JIO को चुनौती दे रहा है Airtel का यह ऑफर, जानें क्या सुविधाएं दे रही है कंपनी

एयरटेल का 597 रुपये वाला प्लान भारत में चुनिंदा उपभोक्ताओं के लिए ही वैलिड है. इसमें ग्राहकों को बिना किसी एफयूपी के वॉयस कॉलिंग के फायदे मिलेंगे. इस प्लान में ग्राहकों को 168 दिनों की वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस (कुल 16,800) और 10GB डेटा भी मिलेगा. कुल मिलाकर यह कि इस प्लान में काफी कम डेटा ग्राहकों को दिया जायेगा. हालांकि, ये डेटा वैलिडिटी के दौरान कभी भी उपयोग किया जा सकता है.

हालांकि, एयरटेल ने हाल ही में चुनिंदा सर्किलों में एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में वॉयस कॉलिंग के फायदे तो ग्राहकों को दिये जायेंगे, लेकिन डेटा का लाभ ग्राहकों को नहीं मिलेगा. कंपनी ने इस प्लान की कीमत 299 रुपये रखी है. एयरटेल का ये नया प्लान ऐसे समय में लॉन्च किया गया है, जब वोडाफोन और रिलायंस जियो जैसी कंपनियां इस कीमत पर डेटा और कॉल दोनों के फायदे ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं.

फिलहाल, 299 रुपये वाले प्लान को मायएयरटेल ऐप औप एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है. जिन सर्किलों में ग्राहक इस प्लान का लाभ ले पायेंगे, उनमें आंध्र-प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का नाम शामिल है.

वहीं, 299 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 45 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है. अनलिमिटेड कॉलिंग में फ्री रोमिंग के फायदे भी ग्राहकों को मिलेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version