20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात से 1.76 रुपये बढ़ जायेंगे सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम

नयी दिल्ली : सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम मंगलवार की आधी रात से 1.76 रुपये बढ़ गये. दिल्ली में मंगलवार की आधी रात से इसकी कीमत 498.02 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने एक बयान जारी कर इस वृद्धि की घोषणा की. आधार मूल्य में बदलाव और उस पर कर प्रभाव […]

नयी दिल्ली : सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम मंगलवार की आधी रात से 1.76 रुपये बढ़ गये. दिल्ली में मंगलवार की आधी रात से इसकी कीमत 498.02 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने एक बयान जारी कर इस वृद्धि की घोषणा की. आधार मूल्य में बदलाव और उस पर कर प्रभाव से इस सिलेंडर के दाम में वृद्धि हुई है.

इसे भी पढ़ें : LPG सिलेंडर 2.71 रुपये महंगे, बिना-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 55 रुपये बढ़े

गौरतलब है कि रसोई गैस की औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं, जिसके आधार पर सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव होता है. ऐसे में, जब अंतरराष्ट्रीय कीमत बढ़ती है, तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है.

टैक्स के नियमों के अनुसार, रसोई गैस पर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की गणना ईंधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है. ऐसे में, सरकार ईंधन की कीमत के एक हिस्से को तो सब्सिडी के तौर पर दे सकती है, लेकिन कर का भुगतान बाजार दर पर करना होता है. इसी के चलते रसोई गैस पर कर गणना का प्रभाव पड़ा है जिससे इसके दाम में वृद्धि हुई है.

दिल्ली में मंगलवार की आधी रात से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 498.02 रुपये हो जायेगा, जो अभी 496.26 रुपये प्रति सिलेंडर है. सभी ग्राहकों को बाजार कीमत पर ही रसोई गैस सिलेंडर खरीदना होता है. हालांकि, सरकार सालभर में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है, जिसमें सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में पहुंच जाती है. इससे पहले रसोई गैस एक जुलाई को करीब पौने तीन रुपये महंगी हो गयी थी.

तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की आधार कीमत में बदलाव करती हैं. वैश्विक कीमतों में वृद्धि का असर बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर पर भी पड़ा है. दिल्ली में इसकी कीमत 35.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 789.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी है. जुलाई में इसकी कीमत में 55.50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें