बिल्डरों के गोरखधंधे पर रोक लगायेगा सुप्रीम कोर्ट
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी डेवलपर्स कंपनियों का निवेशकों (फ्लैट खरीदारों) से प्राप्त कोष का दूसरी जगह उपयोग एक ‘बुराई’ है और वह इस ‘बकवास’ को हमेशा के लिए रोकना चाहता है. शीर्ष अदालत ने कहा कि अगर रीयल एस्टेट कंपनियां या बिल्डर किसी आवासीय […]
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी डेवलपर्स कंपनियों का निवेशकों (फ्लैट खरीदारों) से प्राप्त कोष का दूसरी जगह उपयोग एक ‘बुराई’ है और वह इस ‘बकवास’ को हमेशा के लिए रोकना चाहता है. शीर्ष अदालत ने कहा कि अगर रीयल एस्टेट कंपनियां या बिल्डर किसी आवासीय परियोजना या वाणिज्यिक परियोजनाओं के लिए निवेशकों से प्राप्त धन का दूसरी परियोजनाओं को पूरा करने में उपयोग करते हैं, तो यह प्रथम दृष्ट्या गबन और आपराधिक विश्वासघात का मामला बनता है.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप से एक हफ्ते मे मांगा डिटेल प्लान, 42,000 खरीदारों को कब तक व कैसे देगी पजेशन
न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा और न्यायमूर्ति उदय यू ललित की पीठ ने संकटग्रस्त रीयल एस्टेट कंपनी आम्रपाली समूह से संबद्ध मामले की सुनवाई के दौरान यह बात कही. पीठ ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि कैसे आम्रपाली समूह ने 2,765 करोड़ रुपये का कोष कथित रूप से अन्य परियोजनाओं में किया. अदालत ने कहा कि कैसे वे (चार्टर्ड एकाउंटेंट) इस प्रकार धन की हेराफेरी की अनुमति दे सकते हैं.
पीठ ने कहा कि निवेशक ने किसी परियोजना को पूरा करने के लिए जो पैसा दिया है, उसका दूसरी परियोजनाओं में उपयोग नहीं हो सकता, क्योंकि यह आपराधिक गबन है. शीर्ष अदालत ने कहा कि यह (कोष का दूसरी जगह उपयोग) एक समस्या है, जो सभी बिल्डरों को प्रभावित कर रहा है. हम इस बेतुकी हरकत को हमेशा के लिए समाप्त करना चाहते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.