जेट एयरवेज अपने कर्मियों की सैलरी में करेगी भारी कटौती

नयी दिल्ली : जेट एयरवेज कंपनी के खर्चों में कमी लाने के लिए अपने कर्मचारियों की सैलरी में बड़े स्तर पर कमी करने जा रही है. कंपनी के कर्मचारियों की सैलरी पर कॉस्ट कटिंग की गाज गिरेगीऔर जो कर्मचारीजितनेसीनियर होंगे उनकी तनख्वाह उतनीकमहोगी. जानकारी के अनुसार, कर्मचारियों की सैलरी करीब 25 फीसदी तक काटी जाएगी.इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 11:22 AM

नयी दिल्ली : जेट एयरवेज कंपनी के खर्चों में कमी लाने के लिए अपने कर्मचारियों की सैलरी में बड़े स्तर पर कमी करने जा रही है. कंपनी के कर्मचारियों की सैलरी पर कॉस्ट कटिंग की गाज गिरेगीऔर जो कर्मचारीजितनेसीनियर होंगे उनकी तनख्वाह उतनीकमहोगी.

जानकारी के अनुसार, कर्मचारियों की सैलरी करीब 25 फीसदी तक काटी जाएगी.इस बारेमें मैनेजमेंट ने कर्मचारियों केजानकारीदे दी है. 12 लाख रुपये तक सालाना पैकेज पाने वालों की सेलरीपांच फीसदीकटेगी. वहीं,एक करोड़ रुपये से अधिक पैकेज पाने वालों की सैलरी 25 फीसदी तकघटेगी.

कंपनी पायलटों की सैलरी में 17 प्रतिशत की कमी करेगी. कंपनी ने महंगे होते ईंधन व रुपये की गिरावट के कारण यह कदम उठाया है. इससे कंपनी का ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ गया है. जानकारी के अनुसार, जेट एयरवेज सैलरी पर सालाना तीन हजार करोड़ रुपये खर्च करती है. इस कमी से कंपनी के 500 करोड़ रुपये बचेंगे.


ये खबरें भी पढ़िए :

खरीफ एमएसपी से महंगाई बढ़ने के खतरे पर आरबीआइ और सरकार के अलग-अलग हैं तर्क

बिल्डरों के गोरखधंधे पर रोक लगायेगा सुप्रीम कोर्ट

एनआरसी : परेश रावल ने कसा तंज- 2019 का पहला रुझान आया, विपक्ष ’40 लाख’ वोटों से पीछे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version